Mumbai : मुंबई के वाशी गाव इलाके में आज मंगलवार को भारी बारिश और बिजली सप्लाई कट जाने की वजह से एलिवेटेड मोनो रेल अटक गयी. लगभग एक घंटे से लोग इसके अंदर फंसे रहे.
#WATCH | Mumbai: A Monorail train near Mysore Colony station experienced a power supply issue. Efforts to rescue the passengers underway. pic.twitter.com/V2Sqwyvmu5
— ANI (@ANI) August 19, 2025
मोनो रेल के फंसने से ट्रेन में मौजूद 100 से अधिक यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. बाद में प्रशासन ने सभी यात्रियों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला.
मुंबई मेट्रो प्रशासन ने जानकारी दी कि मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास एक मोनोरेल ट्रेन बिजली आपूर्ति में मामूली समस्या आने से रुक गयी. कहा कि हमारी संचालन और रखरखाव टीमें मौके पर मौजूद हैं और इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं.
मुंबई में सोमवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की रफ्तार थम सी गयी है. दादर स्टेशन पर रेल पटरियों और बाहर की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment