Search

एलन मस्क को फिर हुआ कोरोना, ट्वीट कर कहा- लगातार रंग बदल रहा वायरस

LagatarDesk : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क फिर से कोरोना की चपेट में आ गये हैं. वैक्सीन लेने के बाद भी वो वायरस से बच नहीं पाये. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है. मस्क ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना थीसियस का वायरस है. यह लगातार रंग बदल रहा है. ऐसा लगता है कि मुझे फिर से कोरोना हो गया है. लेकिन कोई लक्षण नहीं है.

नवंबर 2020 में भी कोरोना की चपेट में आये थे मस्क

बता दें कि इससे पहले नवंबर 2020 में भी मस्क कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. तब मस्क ने टेस्टिंग के तरीके पर सवाल उठाये थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि लक्ष्ण दिखने के बाद एक ही दिन में चार बार कोरोना के टेस्ट कराये. दो पॉजिटिव और दो नेगेटिव रहे. वही मशीन, वही टेस्ट, वही नर्स. एक तरह उन्होंने टेस्टिंग के तरीके पर सवाल उठाये थे. एलन मस्क ने दिसंबर 2021 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और उनके बच्चे कोविड वैक्सीन लगवा चुके हैं. इसे भी पढ़े : कच्चे">https://lagatar.in/crude-oil-prices-fall-yet-petrol-and-diesel-become-costlier-by-rs-4-point-80-for-7-days/">कच्चे

तेल के दाम में गिरावट, फिर भी 7 दिनों में 4.80 रुपये महंगे हुए पेट्रोल-डीजल

चार दिनों तक बंद रहेगा टेस्ला का शंघाई कारखाना

रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला के शंघाई कारखाने को चार दिनों के लिए बंद किया जायेगा. चीन में कोरोना मामले बढ़ने के चलते शंघाई के लोगों का टेस्ट करने के लिए नौ दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने वाला है. शंघाई संयंत्र टेस्ला के निर्यात के लिए महत्वपूर्ण है. इसने फरवरी मं 56,000 से अधिक कारों को डिलीवर किया. इसे भी पढ़े : दो">https://lagatar.in/students-have-become-weak-due-to-school-closure-for-two-years-failing-in-pre-test-too/">दो

साल स्कूल बंद रहने के कारण कमजोर हो गये हैं विद्यार्थियों, प्री टेस्ट में भी हो रहे फेल

इजरायली प्रधानमंत्री में भी कोरोना के हल्के लक्षण मिले

दरअसल एक बार फिर कोरोना का नया वैरिएंट दुनियाभर में पांव पसार रहा है. इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनके ऑफिस से जारी बयान के अनुसार, नफ्ताली बेनेट की तबीयत ज्यादा खराब नहीं है. वो होम आइसोलेशन में रहकर काम देख रहे हैं. इसे भी पढ़े : रिम्स">https://lagatar.in/rims-got-genome-sequencing-machine-genetic-research-can-be-done/">रिम्स

को मिली जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, अब हो सकेगा अनुवांशिक शोध [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp