Search

एलन मस्क ने ट्विटर डील किया कैंसिल, कंपनी को देंगे 1 बिलियन डॉलर पेनाल्टी

LagatarDesk : कई हफ्तों तक चले टेक वर्ल्ड के इस हाई वोल्टेज ड्रामे में नया मोड़ आ गया. एलन मस्क ने ट्विटर डील को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया. मस्क ने इसके लिए ट्विटर को जिम्मेदार बताया. उनका कहना है कि ट्विटर फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी देने में नाकाम रहा. इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर पर मर्जर डील की कई शर्तों को तोड़ने का भी आरोप लगाया. मस्क की इस घोषणा के बाद ट्विटर के शेयरों में 7 फीसदी तक गिर गये. वहीं अभी शेयरों में 4.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयरों की कीमत घटकर 36.81 USD डॉलर हो गयी है. (पढ़ें, उपद्रवियों">https://lagatar.in/mock-drill-led-by-chaibasa-sp-to-deal-with-miscreants/">उपद्रवियों

से निपटने के लिए चाईबासा एसपी के नेतृत्व में हुआ मॉक ड्रिल)

एलन मस्क के वकील ने ट्वीट कर दी जानकारी

एलन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा कि ‘Mr. Musk ने इस मर्जर को टर्मिनेट कर रहे हैं. ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर ने उनके साथ किये गये अग्रीमेंट्स को ब्रीच (तोड़ा) किया है. ट्विटर ने एलन मस्क के सामने गलत और मिसलीडिंग रिप्रेजेंटेशन किया है और मर्जर के दौरान एलन मस्क ने इस पर भरोसा किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-new-camp-resident-meghahatuburu-troubled-by-unemployment-for-three-years-attempted-suicide/">किरीबुरु

: तीन साल से बेरोजगारी से परेशान मेघाहातुबुरु न्यू कैंप निवासी ने किया आत्महत्या का प्रयास

ट्विटर ने कहा- डील पूरी हो कर रहेगी...

इस ऐलान के बाद ट्विटर ने कहा कि कंपनी इस मर्जर को पूरा करना चाहती है और इसे कराने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो (Bret Taylor) ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ट्विटर का बोर्ड एलन मस्क के साथ किये गये टर्म्स और कीमत पर ही इस ट्रांजैक्शन को क्लोज करने लिए कमिटेड हैं. हम इस मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लिए लीगल ऐक्शन भी लेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि डीलवेयर कोर्ट ऑफ चैंसरी में प्रिवेल करेंगे’

एलन मस्क को देनी पड़ सकती है 1 बिलियन डॉलर की पेनाल्टी

एलन मस्क और ट्विटर की डील अगर किसी एक पार्टी की तरफ से कैंसिल की जाती है तो ऐसे में 1 बिलियन की पेनाल्टी देनी होगी. ऐसे में अगर एलन मस्क इस डील को कैंसिल करते हैं तो उन्हें ट्विटर को 1 बिलियन डॉलर्स बतौर पेनाल्टी देने होंगे. हालांकि अगर मस्क ट्विटर पर लगाये गये आरोप को साबित करने सफल हो जायेंगे तब मस्क भी ट्विटर के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-preparations-for-bahuda-rath-yatra-complete-naga-monks-take-out-rath-yatra/">चांडिल

: बांहुड़ा रथ यात्रा की तैयारी पूरी, नागा संन्यासी निकालते हैं रथ यात्रा

44 बिलियन डॉलर ट्विटर और मस्क के बीच हुई थी डील

मालूम हो कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को 54.20 बिलियन डॉलर्स में खरीदने का ऑफर दिया था. हालांकि यह बाद में 44 बिलियन डॉलर पर सेटल हुआ था. हालांकि मस्क ने मई में ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था. मस्क का कहना था कि ट्विटर पहले ये साबित करे कि प्लैटफॉर्म पर बॉट्स अकाउंट्स 5 फीसदी से कम है. क्योंकि डील के दौरान ट्विटर ने एलन मस्क को ऐसा ही फिगर दिखाया था. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-education-policy-is-completely-unconstitutional-gulab-chandra/">राष्ट्रीय

शिक्षा नीति पूरी तरह से असंवैधानिक है : गुलाब चंद्र [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp