Search

Business Tycoon एलन मस्क को चौथी बार हो गया प्यार, 23 साल छोटी लड़की को बनाया गर्लफ्रेंड

LagatarDesk :  स्पेसएक्स और टेस्ला  के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार उनके खबरों में होने की वजह कुछ और है.  खबर ये है कि 50 वर्षीय एलन मस्क को हाल ही में एक अजनबी लड़की के साथ देखा गया था. कि वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नताशा बैसेट हैं.

मस्क की अद्भुत `प्रतिभा` से प्रभावित हुई नताशा

रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क और नताशा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. नताशा अरबपति एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड हैं. मस्क के अफेयर की खबरें तब सामने आयीं जब उन्हें नताशा बैसेट के साथ लॉस एंजिल्स में अपने प्राइवेट जेट में यात्रा करते देखा गया.  रिपोर्ट के मुताबिक, नताशा बैसेट एलन मस्क की दौलत से नहीं बल्कि उनकी अद्भुत `प्रतिभा` से प्रभावित हुई हैं. नताशा पिछले कुछ समय से एलन मस्क को फॉलो कर रही थीं. पहले दोनों अच्छे दोस्त बने. फिर मस्क और नताशा रिलेशनशिप में आ गये.
https://www.instagram.com/p/CPZq4g0A9PK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CPZq4g0A9PK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Natasha Bassett (@natashabassett)

मस्क अपनी तीसरी पत्नी Grimes से सितंबर में हुए अलग

बता दें कि एलन मस्क छह बच्चों के पिता भी हैं. उन्होंने तीन बार शादी भी की है. मस्क अपनी तीसरी पत्नी Grimes से सितंबर 2021 में अलग हो गये थे. इसके बाद अब वो नताशा के साथ रिलेशनशिप में आये हैं.
https://www.instagram.com/p/CLaDh7igOKQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CLaDh7igOKQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Natasha Bassett (@natashabassett)

कौन हैं नताशा बैसेट

बता दें कि सिडनी में पली-बढ़ी नताशा ने ड्रामा स्कूल न्यूयॉर्क (अमेरिका) से एक्टिंग सीखी है. उन्होंने 14 साल की उम्र से एक्टिंग करना शुरू किया था. नताशा पिछले 10 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. 2017 में नताशा ने ब्रिटनी स्पीयर्स की बायोपिक "ब्रिटनी एवर आफ्टर" में अभिनय किया था. वो कई टीवी शो में भी दिखाई दी थी. नताशा जल्द ही दिवंगत सिंगर Elvis Presley की बायोपिक में दिखाई देने वाली हैं.  जिसमें वह प्रेस्ली की पहली प्रेमिका डिक्सी लोके का रोल निभायेंगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp