Search

रूसी समर्थक से धमकी मिली तो Elon Musk ने दिया करारा जवाब, ट्विटर पर एक अक्षर बढ़ा नाम रखा Elona Musk

LagatarDesk : टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस इंसान Elon Musk ने ट्विटर पर अपना नाम बदल दिया है. मस्क ने अपना नाम बदल कर Elona Musk कर लिया है. उन्होंने Chechen Republic के हेड Ramzan Kadyrov का टेलीग्राम पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्होंने नाम क्यों बदला है.

Vladamir Putin के दोस्त Ramzan Kadyrov को मस्क का करारा जवाब

दरअसल टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर रूसी राष्ट्रपति को वन-ऑन-वन फाइट के लिए चैलेंज किया था. इसके बाद Chechen Republic के हेड Ramzan Kadyrov ने मस्क का मजाक उड़ाते हुए मस्क को Alyona कहा था. जिसके बाद मस्क ने अपना नाम बदलकर पुतिन को करारा जवाब दिया है.

एलन मस्क ने इस वजह से बदला ट्विटर पर नाम

दरअसल टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर रूसी राष्ट्रपति को वन-ऑन-वन फाइट के लिए चैलेंज किया था. इसके बाद रूस के स्पेस प्रोग्राम ने इस पर रिएक्ट करके मस्क को कमजोर बताया था. फिर मस्क ने रूसी ऑफिसर को मूर्ख कहा था. ट्विटर पर मस्क और रूसी ऑफिसर की लड़ाई के बीच में Chechen के हेड Kadyrov कूद पड़े थे. उन्होंने मस्क का मजाक उड़ाया जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया.

मस्क ने ऑफर के लिए Kadyrov  को दिया धन्यवाद

Ramzan Kadyrov ने लिखा था कि मस्क आपको एक सलाह है. पुतिन के खिलाफ अपनी ताकत को मत मापो. आप दोनों पूरी तरह से अलग लीग में हैं. ये मार्शल आर्ट या जूडो के बारे में भी नहीं है. आपको उनसे से मुकाबला करने के लिए अपने मसल्स को पंप करना होगा ताकि आप gentle (effeminate) Elona से ब्रूटल मस्क बन सके. उनको जवाब देते हुए मस्क ने लिखा ऑफर के लिए धन्यवाद. लेकिन, इस तरह की शानदार ट्रेनिंग मेरे लिए काफी फायदेमंद है. अगर वो लड़ाई करने से डरते हैं तो मैं अपने लड़ाई में केवल बायां हाथ यूज करने के लिए तैयार हूं. जबकि मैं लेफ्ट-हेंडेड नहीं हूं. इसे भी पढ़े : 12-14">https://lagatar.in/covid-vaccination-of-12-14-year-old-children-started-civil-surgeon-administered-vaccine-to-children/">12-14

साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरु, सिविल सर्जन ने बच्चों को लगायी वैक्सीन

युद्ध के बाद पुतिन की ब्लैक बेल्ट वापस ले ली गयी

मस्क ने बताया कि उनके पास मार्शल आर्ट्स जैसे Brazilian Jiu-Jitsu, Judo, Kyokushin Karate और Taekwondo में काफी प्रैक्टिस रेंज है. पुतिन भी Judo-Karate में ब्लैक बेल्ट है. वो रूसी मार्शल आर्ट Sambo की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि यूक्रेन से युद्ध करने पर World Taekwondo ने उनसे ब्लैक बेल्ट वापस ले ली है. इसे भी पढ़े : UAPA">https://lagatar.in/jharkhand-ranks-fifth-in-the-whole-country-in-arrest-under-uapa-but-behind-in-getting-punishment/">UAPA

के तहत गिरफ्तारी में झारखंड पूरे देश में पांचवें नंबर पर, लेकिन सजा दिलाने में पीछे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp