LagatarDesk : ट्विटर डील के बाद से यह चर्चा चल रही है कि कंपनी का नया सीईओ कौन होगा. रिपोर्ट के अनुसार, डील पूरी होने के बाद एलन मस्क पराग अग्रवाल को रिप्लेस कर देंगे. पराग अग्रवाल की जगह नये सीईओ को नियुक्त किया जायेगा. कंपनी के सीईओ को नयी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क खुद ट्विटर के सीईओ बनेंगे. हालांकि वो अस्थायी रूप से सीईओ का पदभार सभालेंगे. हालांकि डील पूरी होने तक पराग अग्रवाल ही ट्विटर के सीईओ रहेंगे. (रांची की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पदभार संभालने से पहले अग्रवाल को देने होंगे 4.3 करोड़ डॉलर
बता दें कि पराग अग्रवाल नवंबर में ट्विटर के सीईओ बने थे. उन्होंने जैक डोर्सी को रिप्लेस किया था. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि डील पूरी होने के बाद पराग अग्रवाल की छुट्टी हो जायेगी. नियमानुसार, अगर ट्विटर के सीईओ पद पर एक साल से पहले बदलाव करने पर पराग अग्रवाल को 4.3 करोड़ डॉलर यानी 300 करोड़ से ज्यादा देने होंगे. तभी मस्क सीईओ का पदभार सभाल सकते हैं.
इसे भी पढ़े : महंगे हो सकते हैं ब्रांडेड कपड़े! कॉटन की कीमत बढ़ने से रिटेलर्स का प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ा
टेस्ला के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
बता दें कि शुक्रवार को टेस्ला के शेयरों में 8.33 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसकी कीमत घटकर 873.83 यूएस डॉलर पर पहुंच गयी है. दरअसल इन्वेस्टर्स का कहना है कि ट्विटर के साथ एलन मस्क की डील के बाद टेस्ला का संचालन प्रभावित हो सकता है. जिसकी वजह से लगातार इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़े : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपनी 600 ब्रांच को बंद करने की तैयारी में! एसेट्स की भी होगी बिक्री
अब यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे
बता दें कि एलन मस्क कंपनी में कई बड़े बदलाव करने के मूड में हैं. मस्क ने कुछ ही दिन पहले ऐलान किया है कि आने वाले समय में ट्विटर का इस्तेमाल फ्री नहीं होगा. यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे. हालांकि यह केवल कमर्शियल और गवर्नमेंट यूजर्स पर लागू होगा.
इसे भी पढ़े : BIG BREAKING : IAS पूजा सिंघल के घर समेत झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगह ईडी का छापा
Leave a Reply