रोजाना 12 हजार करोड़ प्रति घंटे 486 करोड़ और प्रति मिनट 8 करोड़ का हुआ नुकसान
ब्लूमबर्ग">https://www.bloomberg.com/billionaires/">ब्लूमबर्गबिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, 22 फरवरी को मस्क की संपत्ति में 11.9 अरब डॉलर (लगभग 10,31,12,60,75,000 रुपये) की कमी आयी, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 385 अरब डॉलर रह गयी. मस्क ने 75 दिनों में 101 अरब डॉलर (लगभग 8.75 लाख करोड़ रुपये) गंवाये हैं, जो रोजाना लगभग 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है. अगर इसे प्रति घंटे के हिसाब से देखें, तो यह 486 करोड़ रुपये से अधिक है और प्रति मिनट लगभग 8 करोड़ रुपये. दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क को जितना नुकसान हुआ है, वह एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति से भी अधिक है, जो वर्तमान में 87.3 अरब डॉलर है. अंबानी ने भी हाल ही में नुकसान उठाया है, लेकिन वह मस्क के नुकसान के करीब भी नहीं हैं.
Leave a Comment