Search

75 दिनों में 100 अरब डॉलर घट गयी एलन मस्क की संपत्ति, हर मिनट 8 करोड़ का नुकसान

LagatarDesk :   दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क को पिछले 75 दिनों में 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. यह नुकसान कई अरबपतियों की कुल संपत्ति से भी अधिक है. 18 दिसंबर के बाद से, टेस्ला के मालिक की कुल नेटवर्थ में 100 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आयी है. इसमें 22 फरवरी का 11 अरब डॉलर का नुकसान भी शामिल है. इस साल मस्क की नेटवर्थ में लगभग 11% की कमी आयी है. इसका मुख्य कारण टेस्ला के शेयरों में 23% से अधिक की गिरावट है. हालांकि, मस्क अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जबकि मार्क जुकरबर्ग उनसे 140 अरब डॉलर पीछे हैं. दिसंबर के मध्य में उनकी नेटवर्थ 500 अरब डॉलर के आसपास थी.

रोजाना 12 हजार करोड़  प्रति घंटे 486 करोड़ और प्रति मिनट 8 करोड़ का हुआ नुकसान 

ब्लूमबर्ग">https://www.bloomberg.com/billionaires/">ब्लूमबर्ग

बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, 22 फरवरी को मस्क की संपत्ति में 11.9 अरब डॉलर (लगभग 10,31,12,60,75,000 रुपये) की कमी आयी, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 385 अरब डॉलर रह गयी. मस्क ने 75 दिनों में 101 अरब डॉलर (लगभग 8.75 लाख करोड़ रुपये) गंवाये हैं, जो रोजाना लगभग 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है. अगर इसे प्रति घंटे के हिसाब से देखें, तो यह 486 करोड़ रुपये से अधिक है और प्रति मिनट लगभग 8 करोड़ रुपये. दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क को जितना नुकसान हुआ है, वह एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति से भी अधिक है, जो वर्तमान में 87.3 अरब डॉलर है. अंबानी ने भी हाल ही में नुकसान उठाया है, लेकिन वह मस्क के नुकसान के करीब भी नहीं हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp