फंड जुटाने के लिए मस्क ने बेचे कंपनी के शेयर
रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने कंपनी के लगभग 4.4 मिलियन (44 लाख) शेयर बेचे हैं. जिसकी कीमत 4 अरब डॉलर के करीब है. मस्क ने यह शेयर दो दिनों (26 और 27 अप्रैल) में बेचे हैं. मालूम हो कि ट्विटर डील के बाद से ही मस्क फंड जुटाने में लग गये हैं. माना जा रहा है कि इस कवायद में उन्होंने टेस्ला के शेयर बेचे हैं. हालांकि मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि अब उनकी टेस्ला के शेयर बेचने की कोई योजना नहीं है.No further TSLA sales planned after today
— Elon Musk (@elonmusk) April">https://twitter.com/elonmusk/status/1519850299757846530?ref_src=twsrc%5Etfw">April
29, 2022
एक महीने में करीब 14 फीसदी फिसले कंपनी के शेयर
ट्विटर खरीदने के ऐलान के बाद से टेस्ला के शेयरों में दबाव देखा जा रहा है. शनिवार को कंपनी के शेयर 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 870.76 USD पर ट्रेड कर रहा है. यही नहीं पिछले एक महीने में टेस्ला के शेयरों में 13.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. हालांकि ट्विटर के शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. एक महीने में ट्विटर के शेयर में 21 फीसदी का उछाल आया है. इसे भी पढ़े : बिजली">https://lagatar.in/life-is-affected-due-to-power-crisis-from-childs-education-to-business-is-being-affected/">बिजलीसंकट से जनजीवन प्रभावित, बच्चों की पढ़ाई से लेकर कारोबार पर पड़ रहा असर
ट्विटर डील कैंसिल कर सकते हैं एलन मस्क
बता दें कि कुछ दिन पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर सामने आयी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि एलन मस्क ट्विटर डील को कैंसिल कर सकते हैं. रिपोर्ट में उन बिंदुओं को दर्शाया गया था, जिसे वजह से मस्क की डील कैंसिल हो सकती है. अगर मस्क इस डील से पीछे हटते हैं तो उन पर 1 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसे लेकर कंपनी और उनके बीच एक एग्रीमेंट हुआ है. एग्रीमेंट के अनुसार, इस डील को जो पार्टी डील कैंसिल करेगी उसे 1 बिलियन डॉलर का जुर्माना देना होगा. इसे भी पढ़े : कारोबारी">https://lagatar.in/jharkhand-news-businessman-ranjit-saw-murder-case-angry-people-blocked-the-road-demanding-the-arrest-of-the-accused/">कारोबारीरंजीत साव हत्या मामला : आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की कर रहे मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment