Search

एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 9,34,000 शेयर, ट्विटर यूजर्स की राय मानकर जुटाये 8190 करोड़

LagatarDesk :  दुनिया के सबसे  रईस शख्स एलन मस्क ने टेस्ला के 1.1 अरब डॉलर के शेयर को बेच दिये हैं. इंडियन करेंसी में इसकी वैल्यू 8,190 करोड़ रुपये है. दरअसल मस्क ने ट्विटर यूजर्स की बात मानकर टेस्ला कंपनी के शेयर बेच दिये.  एलन मस्क ने टेस्ला कंपनी में अपनी 10 फीसदी शेयर बेचने का प्रस्ताव रखा था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका समर्थन किया.

मस्क ने टेस्ला के 9,34,000 शेयर बेचे

रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक,  मस्क ने सोमवार को 6.24 डॉलर कॉन्ट्रैक्ट कीमत पर 2.15 मिलियन ऑप्शन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद मस्क ने 9,34,000 शेयर को बेचकर करीब 1.1 बिलियन डॉलर जुटाये. जानकारी के अनुसार, मस्क ने टैक्स चुकाने के लिए शेयरों की बिक्री की है. इसे भी पढ़े : गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-by-268-nifty-also-fell/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 268 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़की

2012 में मस्क को मिला था स्टॉक ऑप्शन का अवॉर्ड

मालूम हो कि एलन मस्क को 2012 में स्टॉक ऑप्शन अवॉर्ड मिला था. जो अगले साल अगस्त में एक्सपायर होने वाला था. मस्क ने 2016 में स्टॉक ऑप्शन का इस्तेमाल किया था. इसके बाद पहली बार टेस्ला कंपनी के मालिक ने स्टॉक ऑप्शन का इस्तेमाल किया है.

58 फीसदी लोगों ने शेयर बेचने की दी सलाह

एलन मस्क के इस पोस्ट पर 35 लाख से अधिक लोगों ने वोट किया. जिसमें से करीब 58 फीसदी ने उन्हें स्टॉक बेचने की सलाह दी. ट्विटर यूजर्स ने मस्क को शेयर बेचने का प्रस्ताव दिया. पोल में सबसे ज्यादा Yes ऑप्शन को वोट दिया गया.

टेस्ला ने दो दिन में गंवाये 50 अरब डॉलर

टेस्ला कंपनी के सीईओ को दो दिनों में 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. यह नुकसान लगातार दूसरे दिन टेस्ला इंक के शेयरों के गिरावट के कारण हुआ है. यह ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के इतिहास में दो दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. इसे भी पढ़े :  कच्चे">https://lagatar.in/crude-oil-prices-fall-yet-petrol-and-diesel-prices-have-not-reduced/">कच्चे

तेल के दाम में आयी गिरावट, फिर भी कम नहीं हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

299 अरब डॉलर हुई एलन मस्क की संपत्ति

बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल संपत्ति 299 अरब डॉलर है. 300 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले वे दुनिया के पहले शख्स हैं. बुधवार को कंपनी के शेयरों में 4.3 फीसदी की तेजी आयी है. इससे मस्क की नेटवर्थ 11.2 अरब डॉलर की तेजी आयी. इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति 299 अरब डॉलर पहुंच गयी. इसे भी पढ़े :  जल्द">https://lagatar.in/tvs-most-controversial-show-bigg-boss-15-will-be-closed-soon/">जल्द

बंद होगा टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp