Search

नयी गर्लफ्रेंड नताशा बसेट को डेट करते नजर आये एलन मस्क, फोटोज वायरल

LagatarDesk :  स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. फरवरी में मस्क अपने से 23 साल छोटी लड़की (नताशा बासेट) को अपनी नयी गर्लफ्रेंड बनाने को लेकर चर्चा में थे. एक बार फिर एलन मस्क को नताशा बासेट के साथ इश्कं लड़ाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.  एलन मस्क और नताशा को अरबपतियों के स्वंर्ग कहे जाने वाले सेंट ट्रोपेज में डेट करते हुए देखा गया. मस्कत और नताशा को चेवल ब्लैं क होटल में फ्रेंच फ्राई खाते हुए देखा गया. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आये.

फरवरी से एलन मस्क को डेट कर रहीं नताशा

बता दें कि नताशा बैसेट पेशे से एक्ट्रेरस हैं. एक्ट्रेस मूल रूप से ऑस्ट्रेटलिया की रहने वाली हैं. नताशा मस्कह की सबसे युवा गर्लफ्रेंड हैं और उनकी उम्र केवल 27 साल है. कपल फरवरी महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को लॉस एंजिल्स प्राइवेट जेट में देखा गया था. मालूम हो कि एलन मस्क छह बच्चों के पिता भी हैं. उन्होंने तीन बार शादी भी की है. मस्क अपनी तीसरी पत्नी Grimes से सितंबर 2021 में अलग हो गये थे. इसके बाद अब वो नताशा के साथ रिलेशनशिप में आये हैं. इसे भी पढ़े :  बोले">https://lagatar.in/said-election-strategist-prashant-kishor-congress-does-not-improve-itself-will-drown-us-too-will-never-work-with-this-party/">बोले

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, कांग्रेस खुद नहीं सुधरती, हमको भी डुबा देगी, इस पार्टी के साथ कभी भी काम नहीं करेंगे

कौन हैं नताशा बैसेट?

बता दें कि सिडनी में पली-बढ़ी नताशा ने ड्रामा स्कूल न्यूयॉर्क (अमेरिका) से एक्टिंग सीखी है. उन्होंने 14 साल की उम्र से एक्टिंग करना शुरू किया था. नताशा पिछले 10 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. 2017 में नताशा ने ब्रिटनी स्पीयर्स की बायोपिक “ब्रिटनी एवर आफ्टर” में अभिनय किया था. वो कई टीवी शो में भी दिखाई दी थी. नताशा जल्द ही दिवंगत सिंगर Elvis Presley की बायोपिक में दिखाई देने वाली हैं. जिसमें वह प्रेस्ली की पहली प्रेमिका डिक्सी लोके का रोल निभायेंगी. इसे भी पढ़े :  नुसरत">https://lagatar.in/nusrat-bharucha-did-ghoomar-in-jaipur-made-a-world-record/">नुसरत

भरूचा ने जयपुर में किया घूमर, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp