Washington : खबर है कि टेस्ला सीईओ एलन मस्क अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं उनके अनुसार वह ऐसा करने के लिए सीरियसली मंथन कर रहे हैं. Elon Musk ने इस संबंध में ट्विटर पर जानकारी दी है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर फ्री स्पीच और दूसरी चीजों को लेकर पोल चला रहे हैं.
इन ट्वीट्स के बाद एलन मस्क के दोस्त’ Pranay Pathole ने पूछा कि क्या वह फ्री स्पीच को टॉप प्रायोरिटी और बहुत कम प्रोपेगेंडा’ वाला एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं?. इस ट्वीट के जवाब में मस्क ने बताया कि वह इस बारे में सीरियस हैं.
Would you consider building a new social media platform, @elonmusk? One that would consist an open source algorithm, one where free speech and adhering to free speech is given top priority, one where propaganda is very minimal. I think that kind of a platform is needed.
— Pranay Pathole (@PPathole) March 26, 2022
Am giving serious thought to this
— Elon Musk (@elonmusk) March 27, 2022
One of the best things about Elon Musk either buying Twitter or starting his own platform is you know there would be a Dogecoin tip jar!
— Steven Steele (@MrStevenSteele) March 26, 2022
इसे भी पढ़ें : मोदी नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया
फंक्शनल डेमोक्रेसी के लिए फ्री स्पीच बहुत जरूरी
हाल के दिनों में मस्क ने ट्विटर के एल्गोरिदम की आलोचना की है. उनका मानना है कि फंक्शनल डेमोक्रेसी के लिए फ्री स्पीच बहुत जरूरी है. इसके बाद उन्होंने एक पोल पिछले सप्ताह क्रिएट किया था, जहां मस्क ने पूछा था कि क्या ट्विटर फ्री स्पीच के प्रिंसिपल का सख्ती से पालन करता है. इस पोल पर 20 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया, जिसमें से 70 परसेंट ने लोगों ने माना कि ट्विटर ऐसा नहीं कर पाता है.
इसे भी पढ़ें : शिवसेना पार्षद की डायरी में मातोश्री को 2 करोड़ का कैश पेमेंट की बात, आयकर विभाग से कॉर्पोरेटर ने कहा, मातोश्री का मतलब मेरी मां से है
एलन मस्क के ट्वीट से चर्चाएं शुरू
एलन मस्क के ट्वीट से चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. लोगों ने उनके प्लेटफॉर्म के नाम पर अनुमान भी लगाना शुरू कर दिया है. शायद एलन मस्क कभी भी अपना प्लेटफॉर्म लॉन्च नहीं करें, लकिन इससे लोगों के बीच चर्चा जरूर शुरू हो गयी है. जान लें कि ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एल्गोरिदम पहले भी कई बार आलोचना का शिकार हो चुके हैं. हाल में ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भी अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social लॉन्च किया है.
मस्क की प्रणय से दोस्ती कैसे हुई
जानकारी के अनुसार एलन मस्क Twitter पर कुछ ही लोगों को फॉलो करते हैं, जिनकी संख्या केवल 112 हैं. हाल में ही Pranay Pathole चर्चा में आये थे. मस्क उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं. दोनों की दोस्ती 2018 में एक ट्वीट के जरिए हुई थी. Pranay ने टेस्ला के ऑटोमेटिक विंडस्क्रीन वाइपर को लेकर ट्वीट किया था और इसमें मस्क को ऐड्रेस किया था, जिसके बाद टेस्ला बॉस एलन मस्क का उन्हें जवाब मिला था
[wpse_comments_template]