Search

Twitter के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे एलन मस्क, पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

LagatarDesk : टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. तब से चर्चा चल रही थी कि मस्क को ट्विटर के बोर्ड में शामिल किया जायेगा. लेकिन अब खबर आ रही है कि एलन मस्क को बोर्ड में शामिल नहीं किया जायेगा. इसकी जानकारी ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर दी है.

मस्क ने बोर्ड में शामिल नहीं होने का किया फैसला

पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीट के साथ एक ब्रीफ नोट भी शेयर किया है. इस नोट में उन्होंने बताया कि एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. यहां मैं आपसे वह बातें शेयर कर रहा. जो हुआ है.  पराग अग्रवाल ने अपने नोट में लिखा कि बोर्ड और मैंने व्यक्तिगत रूप से एलन मस्क के साथ बोर्ड को जॉइन करने को लेकर चर्चा की है. हम सहयोग को लेकर उत्साहित थे और जोखिमों को लेकर स्पष्ट भी. इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-trikoot-ropeway-accident-army-team-could-not-rescue-stranded-tourists-returned/">देवघर

त्रिकूट रोपवे हादसा : फंसे पर्यटकों को नहीं निकाल सकी सेना की टीम, वापस लौटी

अपने शेयर होल्डर की सलाह का स्वागत करते हैं पराग अग्रवाल 

अग्रवाल ने आगे लिखा कि हमने मंगलवार को घोषणा की थी कि बैकग्राउंड जांच और औपचारिक स्वीकृति के बाद मस्क की नियुक्ति की जायेगी. एलन मस्क‍ की नियुक्ति 9 अप्रैल को होनी थी. लेकिन उसी दिन सुबह एलन मस्क ने बताया कि वो वो बोर्ड को जॉइन नहीं कर सकते. ट्विटर के सीईओ ने कहा कि मस्क सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं और हम उनकी सलाह का हमेशा स्वागत करते हैं. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-jharkhand-high-court-order-cbi-should-investigate-national-games-scam/">झारखंड

हाईकोर्ट का आदेश : CBI करे नेशनल गेम्स घोटाले की जांच

ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर बनें मस्क 

बता दें कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके साथ ही वो कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गये हैं. पराग अग्रवाल ने उनके बोर्ड में शामिल होने की जानकारी दी थी. पराग ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने बोर्ड में एलन मस्क को अपॉइंट कर रहे हैं. मस्क के साथ हाल ही में बातचीत की थी. उससे साफ हो गया कि मस्क हमारे बोर्ड के लिए ग्रेट वैल्यू साबित होंगे. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/international-ram-navami-in-hazaribagh-police-force-deployed-in-large-numbers/">हजारीबाग

में इंटरनेशनल रामनवमी जुलुस आज, चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp