Search

दिसंबर 2022 में भारत में ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करेंगे एलन मस्क, एयरटेल और जियो को दे सकते हैं कड़ी टक्कर

LagatarDesk :   दुनिया के सबसे रईस शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले हैं. ब्रॉडबैंड की दुनिया में मस्क एयरटेल और जियो को कड़ी टक्कर देंगे. दरअसल मस्क की सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक भारत में बहुत जल्द ब्रॉडबैंड सर्विस को शुरू कर सकती है. जानकारी के अनुसार, स्टारलिंक यह  सर्विस अगले साल दिसंबर में शुरू करने वाली है. कंपनी का लक्ष्य है कि सरकार की मंजूरी से 2 लाख टर्मिनल के साथ यह ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करना है.

ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगी इंटरनेट सर्विस

आपको बता दें कि स्टारलिंक भारत में अपने सर्विस की शुरुआत 10 ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से करेगी. कंपनी इस मामले में लोकसभा सदस्यों, मंत्रियों और महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बदलते जीवन में ब्रॉडबैंड इंटरनेट संपर्क के महत्व पर चर्चा हो सकती है. इसे भी पढ़े : रिम्स">https://lagatar.in/journalist-baijnath-mahato-died-in-rims-was-injured-in-the-deadly-attack/">रिम्स

में इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो की मौत, जानलेवा हमले में हुआ था घायल

अब तक मिले 5 हजार से अधिक आवेदन

बता दें कि स्टारलिंक एलन मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी है. इसकी मदद से पहाड़ी, ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में इंटरनेट पहुंचाया जायेगा. स्टारलिंक के इंडिया प्रमुख संजय भार्गव ने हाल ही में कहा था कि अब तक स्टारलिंक के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए 5000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-woman-dies-due-to-house-collapse-five-injured/">कोडरमा

:  घर गिरने से युवती की मौत, पांच लोग घायल

ग्राहकों को मिलेगा 50-150 मेगाबिट इंटरनेट स्पीड

बता दें कि स्टारलिंक कंपनी ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए हर  कस्टमर से 99 अमेरिकी डॉलर चार्ज करेगी. इंडियन करेंसी में यह करीब 7350 रुपये होगी. कंपनी अपने ग्राहकों को 50-150  मेगाबिट प्रति सेकेंड की इंटरनेट स्पीड देगी. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/all-round-greenery-in-the-stock-market-sensex-opened-up-by-435-points-banking-stocks-rose/">शेयर

बाजार में चौतरफा हरियाली, सेंसेक्स 435 अंक मजबूत होकर खुला, बैंकिंग शेयरों में तेजी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp