Search

एलन मस्क की ट्विटर के बोर्ड में एंट्री, पराग अग्रवाल और जैक डोर्सी ने कहा, स्वागतम...

LagatarDesk : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदी है. जिस पर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने मुहर लगा दी है. पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर मस्क का कंपनी के बोर्ड में वेलकम किया है. पराग ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने बोर्ड में एलन मस्क को अपॉइंट कर रहे हैं. मस्क के साथ हाल ही में बातचीत की थी. उससे साफ हो गया कि मस्क हमारे बोर्ड के लिए ग्रेट वैल्यू साबित होंगे.

मस्क का दावा- ट्विटर में इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा

पराग अग्रवाल के इस ट्वीट पर एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. मस्क ने दावा किया कि आने वाले महीनों में ट्विटर में इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि मैं पराग अग्रवाल और ट्विटर बोर्ड के साथ काम करूंगा.

ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने भी जाहिर की खुशी

ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है. जैक डोर्सी ने ट्वीट कर कहा कि Elon Musk ट्विटर ज्वाइन कर रहे हैं और मैं इसे लेकर काफ़ी खुश हूँ. वो हमरी दुनिया और ट्विटर में इस रोल की केयर करते हैं. डोर्सी ने आगे कहा है कि पराग अग्रवाल और एलन मस्क अपने दिल से काम करते हैं और दोनों ही एक शानदार टीम की तरह काम करेंगे.

मस्क ने पूछा- ट्विटर में एडिट बटन मिलना चाहिए या नहीं?

ट्विटर में हिस्सादेरी खरीदने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया. इस पोल में उन्होंने लोगों से राय मांगी है कि ट्विटर में एडिट बटन मिलना चाहिए या नहीं? ट्विटर पर इस पोल को रीट्वीट करते हुए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि इस पोल का रिप्लाई लोग सोच समझ कर करें. क्योंकि इस पोल का रिजल्ट महत्वपूर्ण होगा.

मस्क के पास ट्विटर के 7.35 करोड़ शेयर्स

आपको बता दें कि मंगलवार को खबर आयी थी कि मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. जिसके बाद मस्क के पास ट्विटर के 7.35 करोड़ शेयर्स हो गये हैं. ये खबर आने के बाद ट्विटर के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला था. कंपनी के शेयर 27.13 फीसदी की बढ़त के साथ 49.97 डॉलर पर ट्रेड करने लगा था.

ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर्स बने एलन मस्क

मस्क 9.2 फीसदी हिस्सेदारी से ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर्स में से एक बन गये हैं. मस्क के पास ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी से भी ज्यादा हिस्सेदारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विटर में जैक डॉर्सी की 2.25 फीसदी हिस्सेदारी है. इस तरह देखें तो मस्क के पास डॉर्सी से 4 गुना ज्यादा हिस्सेदारी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp