ट्विटर को प्राइवेट कंपनी बनाना चाहते हैं मस्क
मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि ट्विटर में निवेश करने के बाद मुझे यह एहसास हो रहा है कि ये कंपनी अभी जैसी है वैसे में ना ही बढ़ेगी और ना ही ये अपने मकसद को पूरा कर पायेगी. ट्विटर को एक प्राइवेट कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है. मस्क ने आगे लिखा कि उनका यह ऑफर काफी बढ़िया है और अगर इसे एक्सेप्ट नहीं किया जाता है तो वो शेयरहोल्डर के तौर पर अपनी स्थिति पर फिर से सोचेंगे. मस्क ने यह भी कहा है कि ट्विटर में काफी ज्यादा पोटेंशियल है. वो इसे अनलॉक करना चाहते हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-15-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।15 APR।।PM ने कड़िया मुंडा का जाना हाल।।JMM का BJP पर निशाना।।कश्मीर में 4 आतंकी ढेर।।रूस ने फिनलैंड,स्वीडन को धमकाया।।आलिया-रणवीर की शादी।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
मस्क ने बोर्ड में शामिल होने से किया मना
मस्क ने हाल ही में ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया था.इसकी जानकारी ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट करके दी थी. पराग अग्रवाल ने ट्वीट करके कहा था कि मस्क कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं और हम उनकी सलाह का हमेशा स्वागत करते हैं. मालूम हो कि अगर कोई शेयरहोल्डर बोर्ड में शामिल हो जाता है तो उसकी कंपनी टेकओवर करने की संभावना खत्म हो जाती है. इसलिए शायद मस्क ने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इसे भी पढ़े : किरीबुरुः">https://lagatar.in/kiriburu-we-should-never-forget-our-tradition-and-culture-selbaum/">किरीबुरुःहमें अपनी परंपरा व संस्कृति कभी नहीं भूलनी चाहिए- सेलबम
मस्क के खिलाफ अमेरिका के कोर्ट में एफआईआर दर्ज
ट्विटर के कुछ पूर्व शेयरहोल्डर्स ने एलन मस्क के खिलाफ अमेरिका के मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में एफआईआर की है. शेयर होल्डर्स ने कोर्ट से हर्जाना दिलाने और मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मस्क पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर झूठे और भ्रामक बयान दिये. फेडरल लॉ के अनुसार, मस्क ने निवेश के बारे में दी जाने वाली जरूरी जानकारी को छुपाया. उन्होंने ट्विटर में अपनी हिस्सेादारी का ऐलान जान बूझकर देर से किया. ताकि वो ट्विटर के ज्यादा शेयर सस्ते दाम पर खरीद सकें. इसे भी पढ़े : मधु">https://lagatar.in/a-cultural-tour-called-dhai-akhar-prem-reached-ranchi-artists-gave-a-beautiful-presentation/">मधुमंसूरी के गीत में मिट्टी की सौंधी महक बिखरी, कफील के किस्से में भाईचारे की खुशबू [wpse_comments_template]

Leave a Comment