LagatarDesk : शनिवार को खबर आयी कि एलन मस्क ने ट्विटर डील को कैंसिल कर दिया. इस बीच एलन मस्क को लेकर एक पोस्ट लोगों को हैरत में डाल दिया. खबर यह थी कि ट्विटर डील कैंसिल करने के बाद एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया. यह चर्चा तब शुरू हुई जब एलन मस्क के ‘सस्पेंडेड’ ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. कहा जा रहा है कि प्रैंक करने वाले शख्स ने @elonmisl नाम के तथाकथिच सस्पेंडेड ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था. (पढ़ें, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण सहित 1000 करोड़ की योजनाओं की सौगात रांची को देंगे पीएम – संजय सेठ)
दो दिन से मस्क ने किया अकाउंट में पोस्ट शेयर
हालांकि लोगों ने इसका खंडन शुरू कर दिया. खबर आयी कि किसी ने प्रैंक (मजाक) किया है. एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट देखें तो मस्क ने पिछले दो दिनों से ट्विटर पर एक भी पोस्ट शेयर नहीं किया है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सच में एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कहा, मां काली पूरे भारत की भक्ति का केंद्र हैं, उनका आशीर्वाद देश पर बना रहे…लीना मणिमेकलाई, महुआ मोइत्रा ने सुना क्या!
मस्क को डील रद्द करने के लिए ट्विटर को ठहराया जिम्मेदार
एलन मस्क ने ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर की डील रद्द कर दी. मस्क ने इसके लिए ट्विटर को जिम्मेदार बताया. उनका कहना है कि ट्विटर फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी देने में नाकाम रहा. इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर पर मर्जर डील की कई शर्तों को तोड़ने का भी आरोप लगाया.
ट्विटर ने कहा- डील पूरी हो कर रहेगी…
इस ऐलान के बाद ट्विटर ने कहा कि कंपनी इस मर्जर को पूरा करना चाहती है और इसे कराने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो (Bret Taylor) ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ट्विटर का बोर्ड एलन मस्क के साथ किये गये टर्म्स और कीमत पर ही इस ट्रांजैक्शन को क्लोज करने लिए कमिटेड हैं. हम इस मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लिए लीगल ऐक्शन भी लेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि डीलवेयर कोर्ट ऑफ चैंसरी में प्रिवेल करेंगे’.
इसे भी पढ़ें : IMA चास ने रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का किया आयोजन, लोगों ने किया ब्लड डोनेट
एलन मस्क को देनी पड़ सकती है 1 बिलियन डॉलर की पेनाल्टी
एलन मस्क और ट्विटर की डील अगर किसी एक पार्टी की तरफ से कैंसिल की जाती है तो ऐसे में 1 बिलियन की पेनाल्टी देनी होगी. ऐसे में अगर एलन मस्क इस डील को कैंसिल करते हैं तो उन्हें ट्विटर को 1 बिलियन डॉलर्स बतौर पेनाल्टी देने होंगे. हालांकि अगर मस्क ट्विटर पर लगाये गये आरोप को साबित करने सफल हो जायेंगे तब मस्क भी ट्विटर के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं.
44 बिलियन डॉलर ट्विटर और मस्क के बीच हुई थी डील
मालूम हो कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को 54.20 बिलियन डॉलर्स में खरीदने का ऑफर दिया था. हालांकि यह बाद में 44 बिलियन डॉलर पर सेटल हुआ था. हालांकि मस्क ने मई में ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था. मस्क का कहना था कि ट्विटर पहले ये साबित करे कि प्लैटफॉर्म पर बॉट्स अकाउंट्स 5 फीसदी से कम है. क्योंकि डील के दौरान ट्विटर ने एलन मस्क को ऐसा ही फिगर दिखाया था.
इसे भी पढ़ें : मुक्ति संस्था द्वारा 27 लावारिस शवों का किया गया अंतिम संस्कार, अब तक 1344 शवों को मिला मोक्ष
Leave a Reply