Lagatar desk : MTV स्प्लिट्सविला X6 एक बार फिर दर्शकों के बीच धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि शो का लेटेस्ट सीज़न 9 जनवरी 2026 से शुरू होगा.
इसी बीच, टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीज़न में प्रिंस नरूला, बसीर अली और एल्विश यादव की शो में एंट्री होने वाली है. ये तीनों अपने खास अंदाज़ के साथ विला में रोमांचक ट्विस्ट और सरप्राइज़ लेकर आएंगे.
स्पेशल गेस्ट के तौर पर लौटेंगे प्रिंस नरूला और बसीर अली
प्रिंस नरूला और बसीर अली इससे पहले भी स्प्लिट्सविला का हिस्सा रह चुके हैं और दोनों ही इस शो के विनर रह चुके हैं. करियर में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद अब वे इस सीज़न में स्पेशल गेस्ट के तौर पर वापसी कर रहे हैं, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है.
एल्विश यादव बढ़ाएंगे शो का ड्रामा
पिछले सीज़न के होस्ट रहे एल्विश यादव भी इस बार शो में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने अनुभव और करिश्मे से विला में ड्रामा और एक्साइटमेंट को और बढ़ाने वाले हैं.
सनी लियोनी की वापसी, मिलेगा नया ट्विस्ट
सनी लियोनी एक बार फिर ‘हार्ट्स की क्वीन’ के रूप में लौट रही हैं और स्प्लिट्सविला के साथ अपनी 10 साल की साझेदारी का जश्न मनाती नजर आएंगी. हालांकि इस सीज़न में वह अकेली नहीं होंगी, क्योंकि मेकर्स एक नए ‘हार्ट्स के किंग’ को भी शो में लाने वाले हैं, जिसने पहले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
करण कुंद्रा और सनी लियोनी करेंगे होस्ट
इस बार करण कुंद्रा और सनी लियोनी मिलकर शो को होस्ट करेंगे. दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. वहीं, पिछली रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया था कि कशिश कपूर और दिग्विजय राठी स्पेशल पावर्स के साथ शो में एंट्री करेंगे और विला में अपना खास असर डालेंगे.
रोमांस, ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर होगा नया सीज़न
बसीर, प्रिंस और एल्विश की मौजूदगी के साथ फैंस को रोमांस, दिल टूटने, जबरदस्त केमिस्ट्री और चौंकाने वाले कनेक्शन्स का भरपूर तड़का मिलने वाला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment