Lagatar desk : बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव ने NGO स्कैम से जुड़े आरोपों को सिरे से खारिज किया है. स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के तंज पर प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश ने साफ कहा कि वह किसी की मदद के बदले पैसे नहीं लेते और अपनी कमाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं.
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) December 20, 2025
दरअसल, हाल ही में एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से एक बच्चे की मदद करने की अपील की थी. एल्विश के मुताबिक, उस बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की गंभीर बीमारी है, जिसके इलाज के लिए अमेरिका से लगभग 9 करोड़ रुपये का इंजेक्शन मंगवाना जरूरी है. इसी अपील को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
इस वीडियो पर मुनव्वर फारूकी ने तंज कसते हुए कहा था कि कुछ NGO, इंफ्लुएंसर और सेलेब्स को भावनात्मक अपील करने के बदले पैसे देते हैं. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे एल्विश से जोड़कर देखा जाने लगा.
आरोपों पर एल्विश यादव का जवाब
बीते दिन एल्विश यादव ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के हथकंडे अपनाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कभी भी किसी की मदद के लिए पैसे नहीं लेते और न ही किसी स्कैम का हिस्सा हैं.
शेयर किए वीडियो में एल्विश ने कहा -मैं वैसे तो किसी भी विवाद पर रिएक्ट नहीं करता, लेकिन आज साफ करने आया हूं कि मैं किसी की मदद के बदले पैसे नहीं लेता. भगवान की दया से मेरे पास पर्याप्त पैसा है और मैं अपनी कमाई से संतुष्ट हूं. मैं किसी भी तरह के स्कैम से जुड़ा नहीं हूं.उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने मदद की अपील इसलिए की थी क्योंकि वह परिवार उनके एक करीबी परिचित से जुड़ा हुआ है और गंभीर परेशानी से गुजर रहा है.
जिस वीडियो से शुरू हुआ विवाद
एल्विश यादव ने शुक्रवार को बच्चे की बीमारी से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लोगों से आगे आने की अपील की थी, ताकि इलाज के लिए जरूरी महंगी दवा का इंतजाम हो सके. इसी वीडियो के बाद NGO स्कैम को लेकर सवाल उठने लगे, जिस पर अब एल्विश ने अपनी स्थिति साफ कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment