Search

Elvish Yadav पर बेबिका धुर्वे का गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Lagatar desk : रियलिटी शो ‘द 50’ का आगाज़ 1 फरवरी को जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे होने जा रहा है. शो की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और सभी 50 कंटेस्टेंट्स आलीशान महल में पहुंच चुके हैं.शो के प्रीमियर से पहले एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे ने यूट्यूबर और ‘बिग बॉस OTT 2’ विनर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

 

एल्विश यादव और उनके फैन्स पर बेबिका का बयान

एक इंटरव्यू में, जब बेबिका से एल्विश यादव के करीबी दोस्त और ‘बिग बॉस OTT 3’ के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा -इनके फैन बेस बहुत टॉक्सिक हैं और ये खुद भी. मैं हमेशा टॉक्सिसिटी से दूर रहती हूं. मेरा सर्कल साफ-सुथरा और प्रोफेशनल लोगों का होता है.बेबिका ने साफ कहा कि वह ऐसे लोगों के साथ उठना-बैठना पसंद नहीं करतीं जो नकारात्मक माहौल बनाते हैं.

 

‘एल्विश दुबई में बैन हैं’ -बेबिका का दावा

बेबिका धुर्वे ने इंटरव्यू में यह भी दावा किया कि एल्विश यादव पर दुबई में बैन लगा हुआ है. उन्होंने कहा-अगर एल्विश या उनके दोस्त कोई भी हरकत करते हैं, तो उन्हें कानूनी अंजाम भुगतना पड़ेगा. एल्विश पहले से ही दुबई में बैन है. उसने ऐसी हरकतें की हैं कि उसकी एंट्री बंद कर दी गई है.उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि कोई उनसे दुबई में पंगा लेने की कोशिश करता है, तो वह वहां के कानून के हिसाब से कार्रवाई करेंगी.

 

बेबिका की खुली चेतावनी

बेबिका ने आगे कहा-मैं दुबई की लीगल रेसिडेंट हूं. मेरे साथ पंगा मत लेना. मैं दुबई के वकीलों के हिसाब से चलती हूं, यहां के नहीं. पूरी लाइफ बर्बाद हो सकती है.गौरतलब है कि ‘बिग बॉस OTT 2’ के दौरान एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे के बीच कई बार तीखी बहस और झगड़े देखने को मिले थे.

 

‘द 50’ के प्रमुख कंटेस्टेंट

शो में कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं, जिनमें -करण पटेल, मिस्टर फैजू, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, शिव ठाकरे, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, मनीषा रानी, रजत दलाल, कृष्णा श्रॉफ, रिद्धिमा पंडित और बेबिका धुर्वे सहित कुल 50 कंटेस्टेंट शामिल हैं.

शो के पहले दिन की झलक


शो के पहले दिन होस्ट ‘लायन’ ने सभी कंटेस्टेंट्स को गेम के नियम समझाए. बतौर गेस्ट सिंगर हिमेश रेशमिया शो में पहुंचे. इस दौरान करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज के बीच जोरदार झगड़ा देखने को मिला. वहीं, टास्क के दौरान रजत दलाल को गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने रजत को आराम करने की सलाह दी, लेकिन चोट के बावजूद उन्होंने खेल में बने रहने का फैसला किया और शो नहीं छोड़ा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp