Lagatar desk : यूट्यूब स्टार एल्विश यादव इन दिनों टेलीविजन की दुनिया में छाए हुए हैं .27 जुलाई 2025 को एल्विश यादव और टीवी एक्टर करण कुंद्रा को रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 2 के वीनर बने .इस जीत के साथ एल्विश ने साबित कर दिया है कि वह न केवल सोशल मीडिया के बादशाह हैं, बल्कि टेलीविजन पर भी उनका दबदबा कम नहीं है.
एल्विश यादव का सफर यूट्यूब से रियलिटी शोज़ तक
14 सितंबर 1997 को हरियाणा के वजीराबाद में जन्मे एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम से की. इसके बाद वह दिल्ली आ गए और हंसराज कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की.
2 अप्रैल 2016 को एल्विश ने आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना से प्रेरित होकर यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. शुरुआत में चैनल का नाम 'द सोशल फैक्ट्री' था, जिसे बाद में बदलकर 'Elvish Yadav' कर दिया गया. वह अपने चैनल पर फ्लैश फिक्शन, शॉर्ट फिल्म और व्लॉग्स पोस्ट करते हैं.
अब तक जीत चुके हैं ये रियलिटी शोज़
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (2023) एल्विश यादव ने वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में शो में कदम रखा और शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बने. यह उनका पहला टेलीविजन रियलिटी शो था.
एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL) 2024
एल्विश ने हरियाणवी हंटर्स टीम का नेतृत्व किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाकर ECL T10 की ट्रॉफी जितवाई.
प्लेग्राउंड सीजन 3 और 4 (Amazon miniTV)
दोनों सीजन में उन्होंने अपनी रणनीति और स्मार्टनेस से जीत हासिल की.
एमटीवी रोडीज़ सीजन 20
एल्विश यादव ने इस शो में गैंग लीडर के रूप में हिस्सा लिया और अपने गैंग को जीत दिलाई.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (2025)
उन्होंने पहले अब्दु रोज़िक के साथ पार्टनरशिप की, लेकिन अब्दु के जाने के बाद करण कुंद्रा उनके नए जोड़ीदार बने. दोनों की केमिस्ट्री और कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वे शो के विजेता बन गए.
आने वाले प्रोजेक्ट्स
अब एल्विश यादव जल्दी ही 'अड्डा एक्सट्रीम बैटल' नामक शो में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के लिए भी अप्रोच किया गया है, हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एल्विश यादव की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव की कुल नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है. हालांकि, एक हालिया इंटरव्यू में जब एल्विश से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहामुझे खुद नहीं पता कि इतनी बड़ी नेटवर्थ कहां से आ गई. ये तो बहुत ज्यादा है. मैं बस छोटी-मोटी इन्वेस्टमेंट करता हूं. ये आंकड़े कहां से आए, ये मुझे नहीं पता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment