Search

फिर मुश्किलों में फंसे एल्विश यादव, NCW ने भेजा समन, जानें वजह...

Lagatardesk : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में एल्विश ने अपने ही पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग का मंजाक उडाया था. जिसके बाद नेशनल कमीशन ऑफ वुमेन की तरफ से उन्हें समन भेजा गया है.
https://www.instagram.com/p/DGBCoylIWfG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DGBCoylIWfG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

">

एल्विश ने पॉडकास्ट` में कहा

दरअसल एल्विश ने अपने पॉडकास्ट` में चुम के बारे में कहा था कि करणवीर को पक्का कोविड था. क्योंकि चुम किसे पसंद आती है, उसका टेस्ट खराब था, उसके नाम में ही अश्लीलता है. उसका नाम चुम है और काम उसने गंगूबाई में किया है. एल्विश यादव के इस रेसिस्ट कमेंट को सुनने के बाद यूजर्स ने उनकी बुरी तरह से क्लास लगाई. जिसके बाद चुम दरांग के करीबी दोस्त करणवीर मेहरा ने भी अपना रिएक्शन दिया था. इसके बाद खुद चुम ने सामने आकर एल्विश की लताड़ लगाई थी

चुम ने एल्विश के बयान पर रिएक्ट

चुम ने एल्विश के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि किसी की पहचान और नाम का मजाक उड़ाना मजाक नहीं होता है .किसी के अचीवमेंट के लिए उसे चिढ़ाना कोई मस्ती नहीं है. अब समय आ गया है कि हम ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन ड्रॉ करें.एक्ट्रेस ने आगे लिखा, `सबसे ज्यादा दुखद चीज ये है कि ये सिर्फ मेरी जातीयता के बारे में नहीं था. मेरी कड़ी मेहनत के साथ-साथ संजय लीला भंसाली के विजन का भी अनादर करना था.  

एल्विश यादव को (NCW)ने भेजा समन

दरअसल, एल्विश यादव ने चुम दरांग को लेकर जो कमेंट किया था, उसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा एक्शन लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग  ने सख्ती दिखाते हुए एल्विश को 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. उन्हें अब अपने बयान के लिए आयोग को जवाबजदारी देनी होगी      
Follow us on WhatsApp