Search

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर Elvish Yadav का रिएक्शन, बोले– गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत

Lagatar desk : यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर अपने  एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा बेहद गंभीर है और इस पर लगातार ध्यान दिए जाने की जरूरत है. एल्विश के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

दरअसल, कुछ दिन पहले बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के एक हिंदू कपड़ा मजदूर की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिला. कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस मामले पर अपनी आवाज उठाई है. जान्हवी कपूर, मनोज जोशी और जया प्रदा के बाद अब एल्विश यादव ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.

 

 

 

एल्विश यादव का पोस्ट

एल्विश यादव ने अपने एक्स पर लिखा-ये सिर्फ स्टोरी पोस्ट करने या बयान देने की बात नहीं है. मौजूदा हालात में इस मुद्दे पर गंभीरता से और लगातार ध्यान देने की जरूरत है. मैंने 2021 और 2024 में वीडियो बनाकर बांग्लादेशी हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी और आज फिर वही बात दोहरा रहा हूं.उन्होंने आगे लिखा-बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहद चिंताजनक है और अब इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाओ.

 

लोगों का मिला समर्थन

एल्विश यादव के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, मैं उनका बहुत बड़ा फैन नहीं हूं, लेकिन उन्होंने पहले भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी और आज फिर कर रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -एल्विश भाई पहले क्रिएटर थे जिन्होंने 2021 में यह मुद्दा उठाया था, तब कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे.

 

बॉलीवुड सितारों ने भी जताई चिंता

बांग्लादेश में हुई इस घटना पर जाह्नवी कपूर, उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, काजल अग्रवाल, फैसल शेख सहित कई हस्तियों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए प्रतिक्रिया दी है. वहीं सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपने हालिया गाने में भी इस घटना का जिक्र किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp