Search

दिल्ली : स्टोर लॉन्चिग इवेंट में भीड़ में फंसे Elvish Yadav, वीडियो वायरल

Lagatar desk : बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंचे, जहां उनके फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. हालांकि, इस दौरान हालात ऐसे बन गए कि एल्विश फैंस की भारी भीड़ में फंस गए.


यह घटना 12 जनवरी 2026 को पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर (लाल क्वार्टर) इलाके में हुई, जहां एल्विश अपने एक दोस्त की सोना गोल्ड ज्वेलरी स्टोर की ओपनिंग में शामिल होने पहुंचे थे. मौके पर मौजूद हजारों फैंस ने उन्हें घेर लिया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भीड़ बेकाबू होती नजर आई.

 

 

 

पुलिस और सिक्योरिटी ने सुरक्षित निकाला


सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मी एल्विश यादव को चारों ओर से घेरे हुए उनकी कार तक सुरक्षित पहुंचा रहे हैं. शुक्र है कि इस दौरान उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा और अंत में उन्हें सुरक्षित रूप से गाड़ी में बिठा दिया गया.

 

 

सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन


घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,इतनी भीड़ में तो एल्विश भाई का सिस्टम ही हैंग हो गया.वहीं एक अन्य यूज़र ने बैरिकेडिंग न होने पर सवाल उठाते हुए कहा,इतनी भीड़ पहले से तय थी, फिर बिना बैरिकेड के इवेंट क्यों रखा गया सिक्योरिटी के लिहाज़ से ये सही नहीं है.

 

इंस्टाग्राम स्टोरी से दी थी जानकारी


इवेंट से पहले एल्विश यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए फैंस को जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था -एक घंटे में सब यहां पहुंच रहे हैं -लाल क्वार्टर, कृष्णा नगर, ईस्ट दिल्ली. अपने भाई की दुकान की ओपनिंग है, सब आ जाओ.उन्होंने यह भी बताया था कि वह 10 मिनट में लोकेशन पर पहुंचने वाले हैं, जिसके बाद वहां भारी संख्या में फैंस जमा हो गए.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp