Lagatar desk : सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव अब एक्टिंग में अपना कदम रखने जा रहे हैं. टीवी शो लाफ्टर शेफ्स और कई अन्य शोज़ का हिस्सा बनने के बाद वह अपनी पहली वेब सीरीज 'औकात के बाहर' में दिखाई देंगे. सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है.
ट्रेलर की झलक
औकात के बाहर एक कैंपस ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें पढ़ाई, प्यार, रोमांस और गुस्से को मुक्केबाज़ी की रिंग तक दिखाया गया है. डेढ़ मिनट के ट्रेलर की शुरुआत ही इस डायलॉग से होती है -इस गंवार को इसकी औकात दिखाओ, इसे इसके गांव भेजो.
इसके बाद एल्विश यादव के किरदार राजवीर अहलावत की झलक दिखाई जाती है, जो अपने ऑन-स्क्रीन पिता से कहते हैं-सूटेड-बूटेड जाट बन गया हूं, अब अपने सपने पूरे करने का टाइम आ गया है.शेयर किए ट्रेलर में कॉलेज कैंपस की जिंदगी, हंसी-मज़ाक , प्यार, दिल टूटने का दर्द और प्रतियोगिता की गहराइयों को दिखाया गया है.
औकात के बाहर की कहानी
एल्विश यादव राजवीर अहलावत का किरदार निभा रहे हैं. वह हरियाणा के सफीदों इलाके के गॉंव से दिल्ली के एक नामी कॉलेज में पढ़ाई करने आते हैं. फ्रेशर पार्टी में उनका मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन इसी बीच उन्हें अपनी सीनियर अंतरा शुक्ला (मल्हार राठौड़) से प्यार हो जाता है.
राजवीर प्यार में कदम रखने के लिए बिना सोचे-समझे चुनौती स्वीकार करता है. कहानी में कॉलेज की राजनीति, पढ़ाई, सपने और प्यार के बीच संघर्ष को दिखाया गया है. गुस्से और गर्व के बीच अपने झगड़ों को वह मुक्केबाज़ी की रिंग में हल करता है.
कास्ट और क्रिएटिव टीम
वेब सीरीज का निर्देशन तन्मय रस्तोगी ने किया है और निर्माण रस्क मीडिया के बैनर तले हुआ है.लीड रोल में- एल्विश यादव ,मल्हार राठौड़ ,हेतल गाडा ,निखिल विजय ,केशव साधना
रिलीज़ डेट और प्लेटफॉर्म
औकात के बाहर 3 दिसंबर 2025 को Amazon MX Player पर रिलीज होगी. यह OTT प्लेटफ़ॉर्म पर मुफ़्त में देखी जा सकती है.
एल्विश यादव बोले
एल्विश यादव ने कहा -औकात के बाहर मेरे दिल के बहुत करीब है. यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि स्वाभिमान, ईमानदारी और अपनी जगह खोजने की कहानी है. इस किरदार को निभाना मेरी जिंदगी से जुड़ा अनुभव लगा. मैं एक्टिंग के सफर को शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं और उम्मीद करता हूँ कि दर्शक कहानी से उतनी ही गहराई से जुड़ेंगे जितना मैं जुड़ा हूं
मल्हार राठौड़ ने बताया अपना किरदार
मल्हार राठौड़ (अंतरा शुक्ला) ने कहा -अंतरा आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी लड़की है. लेकिन वह ताकत और कमजोरी के बीच संतुलन बनाना सीख रही है. यह सीरीज मोहब्बत, वफादारी और निजी लक्ष्यों के बीच की कश्मकश को खूबसूरती से दिखाती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment