Lagatar desk : इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव ने अपना नया क्लोथिंग ब्रांड ‘सिस्टम’ लॉन्च कर दिया है. लॉन्च के महज़ 11 मिनट के भीतर ही ब्रांड ने 25 लाख रुपये की बिक्री कर ली, जिसने सभी को हैरान कर दिया. बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश की जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने एक बार फिर उनकी लोकप्रियता साबित कर दी.
Massive response for Elvish Yadav’s newly launched clothing brand Systumm! 👕🔥
— Reality scoop (@reality_scoop_) December 24, 2025
Within just 11 minutes of launch, the brand recorded a whopping ₹25 lakh in sales, showcasing Elvish’s massive fan power and brand pull.#ElvishYadav #RealityScoop pic.twitter.com/6NcOCyUlUp
लॉन्च के बाद एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस का धन्यवाद किया. वीडियो में उन्होंने कहा -भाई तुम लोग क्या हो यार! सिस्टम क्लोथिंग को लाइव हुए सिर्फ़ 11 मिनट हुए हैं और 25 लाख की सेल हो गई. मेरी समझ से बाहर हो आप लोग. जिसने नहीं देखा, लिंक पर जाकर देख लो.एल्विश का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा -सिस्टम हिला दिया भाई ने, तो किसी ने कहा -आउट ऑफ स्टॉक हो गया. वहीं कई यूज़र्स ने इसे एल्विश आर्मी की पावर बताया.
कुछ यूज़र्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट किया कि सिस्टम का टैग लगते ही लोग खरीदने टूट पड़े. हालांकि, ज़्यादातर फैंस ने इस कामयाबी को एल्विश की मेहनत और उनके फैंस के प्यार का नतीजा बताया.
बताया जा रहा है कि ‘सिस्टम’ क्लोथिंग ब्रांड को 23–24 दिसंबर के बीच लॉन्च किया गया, जिसमें कस्टमाइज़्ड हुडीज़ और मेंस वियर शामिल हैं. लॉन्च के साथ ही ज़बरदस्त बिक्री ने एल्विश यादव को एक सफल एंटरप्रेन्योर के तौर पर भी स्थापित कर दिया है.वर्क फ्रंट की बात करें तो एल्विश यादव हाल ही में वेब सीरीज़ ‘औकात के बाहर’ में नज़र आए थे, जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment