Search

एल्विश यादव का इमोशनल वीडियो वायरल, फैंस से की मदद की अपील

Lagatar desk : बीती रात भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच, पाकिस्तान द्वारा भारतीय इलाकों पर मिसाइल हमले किए गए, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई. हालांकि, भारत ने अपनी एयर डिफेंस क्षमता के जरिए इन हमलों का करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के इरादों को नाकाम कर दिया.इस तनावपूर्ण माहौल में, प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया
https://www.instagram.com/reel/DJZuTUiTEfw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJZuTUiTEfw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

"> जिसमें उन्होंने लोगों से अपनों के साथ संपर्क बनाए रखने और स्थिति से सचेत रहने की अपील की.एल्विश यादव ने अपने वीडियो में यह कहा है, जैसा कि आप सभी जानते हैं, हमारे देश में क्या चल रहा है, जंग शुरू हो चुकी है.आप न्यूज में देख रहे होंगे कि जम्मू, राजस्थान, पठानकोट और कई अन्य शहरों में हमले हुए हैं. मेरी आपसे विनम्र गुजारिश है कि जिन-जिन के परिवार वाले उन राज्यों में हैं, कृपया उनके संपर्क में रहें और अगर हो सके तो उन्हें अपने पास बुला लें. जितना बॉर्डर से दूर रहेंगे, उतना ही बेहतर रहेगा. इसके बाद एल्विश ने आखिरी में कहा, आपके इलाके में जो भी मॉक ड्रिल्स हो रही हैं, उन्हें ध्यान से करें.जय हिंद.वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश यादव ने कैप्शन में लिखा, जितना हो सके इसे शेयर कर दो   एल्विश यादव के वीडियो पर यूजर्स ने किया रिएक्ट : बता दें कि एल्विश यादव के लेटेस्ट वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, एल्विश ने सही समय पर सही बात की है. वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, `एल्विश आपने बहुत सही कदम उठाया है. एल्विश के इस वीडियो पर अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं अब तक इसे 7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
Follow us on WhatsApp