Godda: राज्य सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी समाज में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गोड्डा से है, जहां एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. 3 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके चाचा ने ही हैवानियत की है.इस घटना ने रिश्तों के साथ ही मानवता को भी शर्मसार कर दिया है. ललमठिया थाना क्षेत्र सरफराज अंसारी नाम के एक व्यक्ति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
देखें वीडियो..
इसे भी पढ़ें- एक और विवाहिता घरेलू हिंसा की हुई शिकार, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप
जंगल ले जाकर किया कुकर्म
जानकारी के अनुसार कुकर्मी चाचा अपनी मासूम भतीजी को चॉकलेट दिलाने के नाम पर ले गया था. कुछ दूर जंगल की ओर ले जाकर इस हैवानियत को अंजाम दिया. इसके बाद मासूम बच्ची को जंगल में ही छोड़ कर वह फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड: जींस, टी-शर्ट पर प्रतिबंध
काफी खोजबीन के बाद मिली बच्ची
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बच्ची की खोज पड़ताल शुरु कर दी. इसके बाद गांव के ही लोगों से पता चला की बच्ची को उसका ही चाचा ले गया था. काफी खोजबीन के बाद बच्ची जंगल में मिली. बताया जा रहा है कि 3 साल के मासूम बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स में काफी जख्म के निशान हैं. इससे मासूम की हालत काफी गंभीर हो गयी है. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: बस और मिक्सर ट्रक के बीच टक्कर में 2 महिला की मौत, 15 घायल
आरोपी चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी चाचा सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बच्ची की मेडिकल जांच करवायी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घिनौनी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी चाचा को कानून कड़ी सजा देगा.
इसे भी पढ़ें – नेचर पार्क का होगा कायाकल्प, मंत्री बन्ना गुप्ता ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश