राज्य के नायक के वंशज को मदद का वायदा कर भूले स्वास्थ्य मंत्री : सीता साेरेन

Ranchi: राजनेताओं द्वारा ट्वीट कर भूलने की बीमारी तो आम है, लेकिन इस बार स्वातस्य्स् मंत्री राज्य के नायक सिदो कान्हू के वंशज के इलाज का भरोसा देकर भूल गये. मालूम हो कि हुल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू का वंशज युवक ब्रेन टीबी से जूझ रहा है और परिजन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण युवक का इलाज कराने में अक्षम हैं. युवक के इलाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट भी किया था कि जल्दे ही युवक का इलाज करवाने का भी वायदा किया था.
Leave a Comment