लाख पीएफ खाते बंद, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, रोजगार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि!
नवजात का जलान हुआ शव हुआ बरामद
जानकारी के अनुसार, नवजात की मां सुनीता देवी उसे घर में सुलाकर नहाने गयी थी. जब वो वापस आयी तो बेटी घर में कहीं नहीं दिखी. सुनीता को लगा कि शायद पड़ोस के लोग आकर उसे ले गये होंगे. जिससे सुनीता ने आसपास खोजबीन भी की. साथ ही पड़ोसी से भी पूछताछ की. लेकिन नवजात का कहीं भी पता नहीं चला. वहीं कुछ देर बाद ही घर से 200 मीटर की दूरी पर एक गड्ढे से धुआं उठता दिखाई दिया. सुनीता ने जब सामने जाकर देखा तो उसकी बेटी जली हुई अवस्था में पड़ी हुई थी. और वो पूरी तरह से जल गयी थी.जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. ग्रामीण नवजात के शव लेकर एकजुट हो गए हैं. उसे को किसने जलाया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि इसे आपसी रंजिश का मामला भी बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - सुखनदिया">https://lagatar.in/millions-spent-in-the-name-of-repair-under-sukhandia-reservoir-scheme-government-will-conduct-investigation/39084/">सुखनदियाजलाशय योजना में मरम्मत के नाम पर करोड़ों की बंदरबांट, जांच करायेगी सरकार
Leave a Comment