Search

शर्मनाक : अनगड़ा में डेढ़ महीने की नवजात को जिंदा जलाया, जांच जारी

Ranchi : राजधानी के अनगढ़ा में मार्मिक घटना हुई है. डेढ़ महीने की नवजात को जिंदा जला दिया गया. यह घटना गुरुवार को जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के भेलवाटिकर गांव में हुई है. जहां डेढ़ महीने की नवजात राधिका को जिंदा जला दिया गया है. राधिका को किसने जलाया है, अबतक आरोपी का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - 71">https://lagatar.in/uproar-in-hec-assembly-smart-city-land-sell/39096/">71

लाख पीएफ खाते बंद, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, रोजगार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि!

नवजात का जलान हुआ शव हुआ बरामद

जानकारी के अनुसार, नवजात की मां सुनीता देवी उसे घर में सुलाकर नहाने गयी थी. जब वो वापस आयी तो बेटी घर में कहीं नहीं दिखी. सुनीता को लगा कि शायद पड़ोस के लोग आकर उसे ले गये होंगे. जिससे सुनीता ने आसपास खोजबीन भी की. साथ ही पड़ोसी से भी पूछताछ की. लेकिन नवजात का कहीं भी पता नहीं चला. वहीं कुछ देर बाद ही घर से 200 मीटर की दूरी पर एक गड्ढे से धुआं उठता दिखाई दिया. सुनीता ने जब सामने जाकर देखा तो उसकी बेटी जली हुई अवस्था में पड़ी हुई थी. और वो पूरी तरह से जल गयी थी.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. ग्रामीण नवजात के शव लेकर एकजुट हो गए हैं. उसे को किसने जलाया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि इसे आपसी रंजिश का मामला भी बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - सुखनदिया">https://lagatar.in/millions-spent-in-the-name-of-repair-under-sukhandia-reservoir-scheme-government-will-conduct-investigation/39084/">सुखनदिया

जलाशय योजना में मरम्मत के नाम पर करोड़ों की बंदरबांट, जांच करायेगी सरकार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp