Search

शर्मनाक : बिहार के जमुई में डायन बताकर दो बच्चियों को बुरी तरह पीटा, बाल भी काट दिए

Patna : एक तो कोरोना की दूसरी लहर से चारों ओर मची तबाही हुई है, उसपर बिहार में अपराध की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा वाकया सामने आया है बिहार के जमुई जिले से, जो काफी शर्मनाक भी है. जमुई के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा दो नाबालिग लड़कियों के साथ ऐसी घटना घटी कि सभी स्तब्ध हैं.

तांत्रिक के कहने पर बच्चियों पर बरपा कहर

हुआ यूं कि बीते 22 मई को गादी टेलवा में एक पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने मृत बच्चे को नदी किनारे दफन कर दिया. फिर वे एक तांत्रिक के पास चले गए, यह जानने के लिए बच्चे की मौत किन कारणों से हुई है. तांत्रिक ने बच्चे की मौत के पीछे डायन की कारस्तानी बताई. तांत्रिक ने कहा कि जहां बच्चे को दफन किया है, वहां रखवाली करें. डायन बच्चे का शव लेने आएगी. परिजनों ने तांत्रिक के कहे अनुसार काम किया और निगरानी करने लगे.

बच्चियों के कपड़े भी फाड़ दिए

24 मई की देर रात को दोनों बच्चियां नदी किनारे शौच के लिए गई थीं. इसके बाद उन लोगों ने बच्चियों को पकड़ लिया. बच्चियों की बुरी तरह पिटाई की और उनके कपड़े भी फाड़ डाले. फिर उनके बाल भी काट दिये. जब गांव में इसकी खबर लगी, तो वे पुलिस के पास गए. पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और दोनों लड़कियों को उनकी गिरफ्त से छुड़ाया. समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp