Search

यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों के लिए दूतावास की एडवाइजरी जारी, जल्द देश छोड़ने को कहा

Lagatar Desk: यूक्रेन मामले को लेकर भारत सरकार गंभीर है. वहां के हालात पर पैनी निगाह रखे हुए है. इसी क्रम में रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में रह रहे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की और उन्हें यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी. एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि यूक्रेन में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी भारतीय छात्रों और नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल यूक्रेन छोड़ दें. साथ ही अधिकारियों के परिवारों को भी देश वापस आने की सलाह दी गयी है. भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि कॉमर्शियल फ्लाइट और चार्टर फ्लाइट्स उपलब्ध हो सकती हैं.  सलाह दी जाती है कि भारतीय छात्र चार्टर्ड फ्लाइट के अपने कॉन्ट्रैक्टर से लगातार कॉन्टैक्ट में रहें. साथ ही दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्वीटर पर अपडेट के लिए बने रहें. इसी बीच एक अच्छी बात यह है कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने भारत और यूक्रेन की बीच उड़ानों पर लगी पाबंदी को हटा दिया है. बता दें कि यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाने करने गए हैं. इन लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें-   IOC">https://lagatar.in/ioc-session-2023-in-india-india-to-host-olympic-committee-session-pm-modi-expressed-happiness/">IOC

Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने खुशी जतायी     

हेल्पलाइन नंबर जारी

इससे पहले भी 15 फरवरी को भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों अस्थायी रूप से देश छोड़ने पर विचार करने के लिए कहा था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर किसी को भी यूक्रेन में अपने परिजनों को लेकर कुछ मदद या जानकारी चाहिए तो वो हेल्पलाइन नंबर 011-23012113, 011-23014104 और 011-23017905 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर  1800118797 पर भी कॉल किया जा सकता है. इसके साथ ही एक फैक्स नंबर 011-23088124 और ईमेल आईडी situationroom@mea.gov.in भी भारतीय विदेश मंत्रालय से जानकारी ली जा सकती है. वहीं यूक्रेन से भारत आने के लिए प्रयास कर रहे लोगों के लिए भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर +380 997300428, +380 997300483 और ईमेल आईडी cons1.kyiv@mea.gov.in भी जारी किए गए हैं. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP

Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp