alt="Lagatar" width="1000" height="750" /> अधूरा इंदिरा आवास[/caption]
बिचौलियों ने हड़प ली आवास योजना की राशि
जानकारी के अनुसार महिला को आवास बनाने के लिए सरकारी राशि मिली थी लेकिन बिचौलियों ने पैसे हड़प लिये. 4 वर्ष पूर्व इंदिरा आवास मिला था. बिचौलियों ने घर तो बना दिया पर छत नहीं बनायी. जिसके कारण इस महिला को शौचालय में गुजर-बसर करना पड़ रहा है.बेसहारा महिला किसी तरह करती है जीवन यापन
महिला का नाम सेमली देवी है. इनके पति की की मौत 10 वर्ष पूर्व ही हो गई थी. इनका कोई संतान नहीं है. किसी तरह दूसरे के घर मे मजदूरी कर गुजर बसर कर रही हैं. सेमली देवी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. इस मामले में लगातार.इन संवाददाता ने बीडीओ पंकज कुमार रवि से बात की. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि इस महिला के अधूरे इंदिरा आवास का निर्माण जल्द करा दिया जाएगा. https://lagatar.in/jharkhands-budget-expenditure-figures-are-pleasant-and-surprising-saryu-rai/44096/
Leave a Comment