Search

यूपी के सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, वाराणसी से जा रहे थे लखनऊ

UP : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन से सीएम योगी आदित्यनाथ अब लखनऊ के लिए रवाना होंगे. पढ़ें - मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-bjp-leading-by-112-votes-in-second-round-gangotri-kujur-got-8041-shilpi-neha-tirkey-got-7929-votes/">मांडर

उपचुनाव : दूसरे राउंड में बीजेपी 112 वोट से आगे, गंगोत्री कुजूर को मिले 8041, शिल्पी नेहा तिर्की को मिले 7929 वोट
इसे भी पढ़ें - IND">https://lagatar.in/ind-vs-eng-captain-rohit-sharma-corona-positive-bcci-tweeted-information/">IND

vs ENG : कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे 

बताया जा रहा है कि सीएम योगी गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें लखनऊ जाना था. गुरु पूर्णिमा महोत्सव पीएम मोदी आने वाले है. योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा भी की थी. इसे भी पढ़ें - अरबपतियों">https://lagatar.in/big-reshuffle-in-the-list-of-billionaires-gautam-adani-jumps-to-6th-position-mukesh-ambani-slips-to-10th/">अरबपतियों

की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, गौतम अडानी छलांग लगाकर छठे पायदान पर पहुंचे , मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर खिसके

सीएम योगी स्टेट प्लेन के जरिए लखनऊ के लिए रवाना होंगे

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह सीएम योगी वाराणसी से लखनऊ के लिए उड़ाने भरने के कुछ देर बाद ही उनका हेलिकॉप्टर एक पक्षी से टकरा गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी करायी. पक्षी से हेलिकॉप्टर के टकराने के बाद किसी हादसे की आशंका को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने हेलिकॉप्टर के लैंडिंग के आदेश दिए. हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए ठहरे. जिसके बाद सीएम योगी स्टेट प्लेन के जरिए लखनऊ के लिए रवाना होंगे. लखनऊ में योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-new-fir-against-teesta-setalvad-rb-kumar-sanjeev-bhatt-after-scs-remarks-teesta-and-kumar-have-been-arrested/">गुजरात

दंगा : SC की टिप्पणी के बाद तीस्‍ता सीतलवाड़, आरबी कुमार, संजीव भट्ट पर नयी FIR, तीस्‍ता और कुमार हो चुके हैं गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp