Search

स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पर जानलेवा हमले के विरोध में आपातकालीन बैठक

Ranchi: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मेंबर और झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार पर हजारीबाग में जानलेवा हमला हुआ था. इस घटना को लेकर रविवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सभी सदस्यों की आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि काउंसिल के सदस्य सोमवार को हजारीबाग जाएंगे और घटना में घायल हुए हेमंत सिकरवार से मिलेंगे. साथ ही साथ अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारियों वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य से मिलकर इस घटना में शामिल दोषी व्यक्तियों पर सख्त और ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-golden-jubilee-of-jmm-will-be-celebrated-on-4th-february-at-new-town-hall/">धनबाद

: न्यू टाउन हॉल में 4 फरवरी को मनाई जाएगी झामुमो की स्वर्ण जयंती

काला रिबन पहनकर विरोध जताएंगे

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उक्त घटना के विरोध में एक फरवरी 2022 को झारखंड स्टेट के सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे और काला रिबन पहनकर अपना विरोध जताएंगे. सरकार द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने लिए अपनी एकजुटता का परिचय देंगे. यह जानकारी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मीडिया प्रभारी संजय कुमार विद्रोही ने दी. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-decision-in-the-meeting-of-bhuyan-social-welfare-shabri-jayanti-and-bhuyan-milan-ceremony-will-also-be-organized-on-24th/">पलामू

 :  भुइयां समाज कल्याण की बैठक में निर्णय. 24 को मनेगी शबरी जयंती और भुइयां मिलन समारोह का आयोजन भी होगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp