New Delhi : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुरुवार को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस, INDIA पर हमला बोला. आरोप लगाया कि उसके घटक सिर्फ दो चीजें कर रहे हैं, जिनमें सनातन संस्कृति को कोसना और मीडिया को धमकी देना शामिल हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, इन दलों में आपातकाल के दौर की मानसिकता जिंदा है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा, INDIA गठबंधन को अपनी हरकतों से तुरंत बाज आना चाहिए. उन्हें इसके बजाय रचनात्मक कार्य और लोगों की सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
The history of Congress has many instances of bullying the media and silencing those with differing views.
Pandit Nehru curtailed free speech and arrested those who criticised him.
Indira Ji remains the Gold Medal winner of how to do it- called for committed judiciary,…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 14, 2023
नड्डा की टिप्पणी के सी वेणुगोपाल के बयान के बाद आयी
जान लें कि नड्डा की यह टिप्पणी कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के उस बयान के एक दिन बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति ने मीडिया से संबंधित कार्य समूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है, जिनके शो पर विपक्षी गठबंधन का कोई भी सदस्य अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास में मीडिया को धमकी देने और अलग-अलग विचारों वाले लोगों को चुप कराने के कई उदाहरण हैं. इस क्रम में उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल का उल्लेख किया.
राजीव जी ने मीडिया को राज्य के नियंत्रण में लाने की कोशिश की
उन्होंने कहा, पंडित नेहरू ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया और उनकी आलोचना करने वालों को गिरफ्तार किया. इंदिरा जी तो इस मामले में स्वर्ण पदक विजेता बनी हुई हैं. उन्होंने प्रतिबद्ध न्यायपालिका, प्रतिबद्ध नौकरशाही का आह्वान किया और भयावह आपातकाल लगाया. राजीव जी ने मीडिया को राज्य के नियंत्रण में लाने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह विफल रहे. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार सोशल मीडिया हैंडल पर सिर्फ इसलिए प्रतिबंध लगा रही थी क्योंकि कांग्रेस को उनके विचार पसंद नहीं थे.
जेपी नड्डा ने कहा, इन दिनों INDIA गठबंधन केवल दो चीजें कर रहा है: सनातन संस्कृति को कोसना… सनातन संस्कृति को गालियां देना. प्रत्येक दल में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ मची है. दूसरा, मीडिया को धमकी देना- प्राथमिकी दर्ज करना, पत्रकारों को धमकी देना, पूरी नाजी शैली में ‘सूची’ बनाना कि किसे निशाना बनाना है. इन दलों में आपातकाल के दौर की मानसिकता जिंदा है.