मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया शाखा मुख्यालय में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला)
ICICI Bank ने बढ़ायी एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट
alt="" width="600" height="338" /> इन्टरेस्ट रेट बढ़ाने के मामले में प्राइवेट सेक्टर की बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सबसे आगे है. रिजर्व बैंक ने जिस दिन रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया. आईसीआईसीआई बैंक ने भी एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया. अब एचडीएफसी बैंक का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट बढ़कर 8.10 फीसदी हो गयी है. नयी ब्याज दरें 4 मई से लागू हो गयी हैं. बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट, रिजर्व बैंक के रेपो रेट से लिंक्ड है.
पीएनबी ने लेंडिंग रेट बढ़ाकर 6.90 फीसदी किया
पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो रेट से लिंक्ड अपने लेंडिंग रेट (RLLR) को 0.40 फीसदी बढ़ाया है. पीएनबी का लेंडिंग रेट 6.50 फीसदी से बढ़कर 6.90 फीसदी हो गया है. बैंक ने नये ग्राहकों के लिए ब्याज दरें 7 मई से बढ़ गयी हैं. हालांकि पुराने ग्राहकों को थोड़ी राहत है. पुराने ग्राहकों के लिए नयी ब्याज दरें 1 जून से लागू होंगी. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-illegal-coal-laden-truck-overturns-two-laborers-killed/">रांची: अवैध कोयला लदा ट्रक पलटा, दो मजदूरों की मौत
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को 6.90 फीसदी पर मिलेगा लोन
alt="" width="600" height="400" /> बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने भी अपने बड़ोदा रोपो लिंक्ड लेडिंग रेट (BRLLR ) को बढ़ाकर 6.90 फीसदी कर दिया है. सभी लोन की ब्याज दरें 5 मई से बढ़ा दी गयी है. बैंक के वेबसाइट के अनुसार, खुदरा कर्ज के लिए अब BRLLR की दर बढ़कर 6.90 फीसदी हो गयी है. इसमें 4.40 फीसदी रेपो रेट के अलावा 2.50 फीसदी मार्क अप और 0.25 फीसदी स्प्रेड शामिल है.
एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेना हुआ महंगा
सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर हाल ही में हुआ है. एचडीएफसी ने होम लोन के लिए रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया है. इसके कारण एडजस्टेबल रेट होम लोन की दर 0.30 फीसदी बढ़ गयी है. नयी ब्याज दरें 09 मई से लागू हो गयी हैं. इसे भी पढ़े : हरे">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-green-mark-sensex-rose-157-points-infosys-top-loser/">हरेनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 157 अंक चढ़ा, इंफोसिस टॉप लूजर
इंडियन बैंक ने भी लिंक्ड ब्याज दरों में किया संशोधन
alt="" width="600" height="400" /> इंडियन बैंक ने पिछले सप्ताह शनिवार पॉलिसी रेपो रेट से लिंक्ड ब्याज दरों को संशोधित किया है. बैंक ने सभी प्रकार के कर्जों के लिए पॉलिसी रेपो रेट से लिंक्ड ब्याज दरों को 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया है. बढ़ी ब्याज दरें नये ग्राहकों के लिए 09 मई से लागू हो गयी हैं. जबकि पुराने ग्राहकों को 01 जून से बढ़ी ब्याज दरों का भुगतान करना होगा. इसे भी पढ़े : LIC">https://lagatar.in/lic-ipo-got-good-response-subscribed-3-times-policy-holders-bid-6-times-more/">LIC
IPO को मिला अच्छा रिस्पांस, 3 गुना हुआ सब्सक्राइब, पॉलिसी होल्डर्स ने 6 गुना अधिक लगाई बोली [wpse_comments_template]

Leave a Comment