- ट्रंप ने निजी लालच में भारत-अमेरिका के 40 साल पुराने रिश्ते को दांव पर लगाया
- पाकिस्तान के प्रति ट्रंप के दोस्ताना रवैये पर उठाए गंभीर सवाल
- पाक से अपने बेटे व उनके सहयोगी कारोबारी के बेटे के लिए पैसे लेने का आरोप
- नोबेल पीस प्राइज के चक्कर में भारत के साथ रिश्ता खराब किया
Washington DC : अमेरिका के पूर्व जापानी राजदूत और ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी रहम इमैनुएल ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ट्रंप पर अपने अहंकार और पाकिस्तान से मिली आर्थिक मदद के चलते भारत-अमेरिका के चार दशकों पुराने रणनीतिक संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
ट्रंप की गलती का लाभ चीन उठा रहा
पूर्व जापानी राजदूत ने कहा कि ट्रंप ने व्यक्तिगत फायदे और अपने परिवार के आर्थिक हितों के लिए भारत के साथ अमेरिका की दशकों पुरानी साझेदारी को कमजोर किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कूटनीतिक चूक नहीं, बल्कि एक बड़ी रणनीतिक भूल है, जिसका पूरा लाभ अब चीन उठा रहा है.
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत-अमेरिका की साझेदारी को इसलिए दांव पर लगाया क्योंकि उनका अहंकार आड़े आ गया. डेमोक्रेटिक नेता ने कहा कि ट्रंप ने नोबेल पीस प्राइज के चक्कर में भारत के साथ 40 साल पुराने रणनीतिक संबंधों को बर्बाद कर दिया.
निजी लालच के कारण पाक पर मेहरबान हैं ट्रंप
रहम इमैनुएल ने पाकिस्तान के प्रति ट्रंप के दोस्ताना रवैये पर भी गंभीर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने कथित तौर पर ट्रंप के बेटे और उनके सहयोगी कारोबारी विकटॉफ के बेटे को भी पैसे दिए. इसलिए वे उन पर मेहरबान हैं.
ट्रंप की नीतियों ने अमेरिका के रणनीतिक ढांचा को तबाह किया
इमैनुएल ने यह भी कहा कि अमेरिका की इंडो-पैसिफिक रणनीति, जिसे भारत के सहयोग से मजबूत किया गया था, वह अब ट्रंप प्रशासन की निजी लाभ वाली राजनीति की भेंट चढ़ चुकी है.
उन्होंने कहा कि हमने 40 साल में जो रणनीतिक ढांचा तैयार किया था, उसे ट्रंप की नीतियों ने तबाह कर दिया. यह एक खतरनाक मोड़ है, जिससे अमेरिका की वैश्विक साख को गहरी चोट पहुंची है.
इमैनुएल ने दी चेतावनी
इमैनुएल ने चेतावनी दी कि ट्रंप के फैसलों के चलते चीन को एशिया में कूटनीतिक और रणनीतिक बढ़त मिली है, जो आने वाले वर्षों में अमेरिका के लिए चिंता का कारण बन सकती है.
इमैनुएल के इस बयान ने अमेरिकी राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. बता दें कि रहम इमैनुएल शिकागो के मेयर और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment