Search

कालूबथान के सहायक अवर निरीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

Nirsa : कालूबथान ओपी परिसर में मंगलवार 1 फरवरी की संध्या शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सहायक अवर निरीक्षक अरुण सिंह के सेवा निवृत्त होने पर कालूबथान ओपी के सभी पुलिस पदाधिकारी सहित शांति समिति के लोगों ने शाल ओढ़ाकर एवं उपहार देकर नम आंखों से उन्हें विदाई दी. वक्ताओं ने अरुण सिंह की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए निष्ठा पूर्वक केस का समाधान भी करते थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा कि श्री सिंह ने 39 साल चार माह विभाग में सेवा दी. उनसे हमें सीख भी लेनी चाहिए. बैठक का संचालन जिप सदस्य दिल मोहम्मद ने किया. प्रभारी राणा ने सरस्वती पूजा में सरकारी गाइड लाइन का अनुपालन करने, जैसे डीजे पर प्रतिबंध, अश्लील गाना और जुलूस पर रोक तथा हुड़दिंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रखने की बात कही. शांति समिति से पूजा पंडाल एवं कमिटी के सदस्य की सूची उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर एएसआई बबन यादव, एस के गौड़,राम अवधेश सिंह, भिखारी उरांव, समिति के अशोक महतो, गोपाल भारती, रियाजुल अंसारी, जितेन दे, सुरेश दास आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp