सीएम ने फिर दोहराया, झारखंड़ियों को निःशुल्क वैक्सीन देने को संकल्पित है राज्य सरकार
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से दोहराया है कि राज्य सरकार हर झारखंडी को निःशुल्क वैक्सीन देने को संकल्पित है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को राज्य सरकार करीब 47 करोड़ रुपये का पूर्व भी ही भुगतान कर चुकी है. अब सरकार का जोर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दिलाने पर जोर है. इसके लिए सरकार ने 250 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है.
बता दें कि बीते 2 मई को स्वास्थ्य विभाग ने एक संकल्प जारी कर राज्य आकस्मिकता निधि से 250 करोड़ रुपये अग्रिम के रूप में प्राप्त करते हुए खर्च की स्वीकृति दे दी थी. यह राशि कोरोना वैक्सीन को लेकर खर्च करनी है. विभाग ने कहा था कि राज्य में 18 से 45 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाने के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में 50 लाख डोज टीके का आर्डर भारत बायोटेक व सीरम इंस्टीच्यूट को दिया है. इसी डोज के लिए 250 करोड़ का बजट पास किया गया है.
इसे भी पढ़ें- राज्यों को नहीं करना होगा खर्च, 21 जून से मुफ्त वैक्सीन देगी केंद्र सरकार
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2021 में 18 से 45 साल आयु वर्ग की कुल 1.57 करोड़ (15734636) होने का अनुमान लगाया है. यानी लगभग 1 करोड़ 60 लाख लोगों को दो डोज के हिसाब से 3.20 करोड़ डोज की आवश्यकता है. सरकार का कहना है कि वर्तमान में टीकों के निर्माता द्वारा टीकों को उपलब्ध कराने की क्षमता एवं एक्सपायरी डेट को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से टीका की खरीदारी की जाएगी.