के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी की तुलना औरंगजेब से की, विवाद
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता क्षेत्र में ये हैं प्रमुख बजटीय प्रावधान
बीज वितरण योजना: 3.83 लाख किसानों को लाभ, 95 करोड़ रुपये मृदा एवं जल संरक्षण: 1200 तालाबों के गहरीकरण हेतु 203.40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव. कृषि यंत्र वितरण: 8400 लाभुकों को मिनी ट्रैक्टर, पावर टीलर आदि, 140 करोड़ रुपये का बजट. मिलेट मिशन: 1 लाख किसानों को अनुदान, 24.50 करोड़ रुपये का बजट. राज्य उद्यान विकास योजना: सब्जी, फूल खेती, मधुमक्खी पालन हेतु 304.85 करोड़ रुपये का बजट. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना: 79 हजार लाभुकों को 255 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान. दुग्ध उत्पादन: 38 लाख 1 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य, डेयरी विकास योजना लागू. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 350 करोड़ रुपये का प्रावधान. सहकारी संस्थाओं का विस्तार: जिला स्तरीय सहकारी संघ के लिए 24 करोड़ रुपये का बजट. गोदाम निर्माण: किसानों की उपज भंडारण के लिए 118 नए गोदाम, 259.52 करोड़ रुपये का बजटीय उपबंध. मत्स्य पालन प्रोत्साहन: 4.10 लाख मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य. इसे भी पढ़ें -होली">https://lagatar.in/before-holi-money-will-be-given-as-maiyan-samman-lpg-gas-cylinder-will-get-subsidy-finance-minister/">होलीसे पहले मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि, LPG गैस सिलेंडर में मिलेगा सब्सिडीः वित्त मंत्री
Leave a Comment