Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में भारत सरकार द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली. कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता के मूल्यों को सुदृढ़ करना था.
शपथ ग्रहण समारोह में अंग्रेजी में शपथ नैक प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो केबी पंडा ने दिलाई और हिंदी में शपथ नफीस अहमद अंसारी ने दिलाई. इस अवसर पर कार्यवाहक कुलपति प्रो रतन कुमार डे और कुलसचिव के कोसल राव भी उपस्थित रहे. उनके नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने अपने कार्यों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने का संकल्प लिया.
प्रो डे ने इस वर्ष के विषय 'सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी' पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करना चाहिए. उन्होंने विश्वविद्यालय समुदाय से भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया.
इस मौके पर प्रो एचपीसिंह, प्रो देवव्रत सिंह, प्रो श्रेया भट्टाचार्जी, प्रो अर्चना कुमारी, डीन छात्र कल्याण डॉ अनुराग लिंडा, चीफ प्रॉक्टर डॉ अमरेंद्र कुमार, प्रो सुचेता सेन चौधरी, प्रो संजय कुमार समदर्शी, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ एसके पाण्डेय और हरीश मोहन सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment