Ranchi: विधानसभा चुनाव के दौरान आवश्यक सेवा में लगे अफसरों और कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. निर्वाचन आयोग ने इसका आदेश सभी जिला के निर्वाचन पदाधिकारियों को दे दिया है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड के अस्पतालों में लगेगा लेटेस्ट एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन
इन्हें मिलेगी डाक पत्र से वोटिंग की सुविधा
• रेल परिवहन में लगे कर्मी
• बिजली विभाग
• बीएसएनएल
• पोस्ट एंड टेलीग्राम
• दूरदर्शन
• आकाशवाणी
• स्टेट मिल्क एंड यूनियन मिल्क कॉपरेटिव सोसाइटी
• स्वास्थ्य विभाग
• अग्निशमन सेवा
• नागर विमानन
• ट्रैफिक पुलिस
• एंबुसलेंस
• एयरपोर्ट प्राधिकरण
• जेल में कार्यरत अफसर व कर्मी
इसे भी पढ़ें –झारखंड के अस्पतालों में लगेगा लेटेस्ट एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन
[wpse_comments_template]