Jamshedpur : टाटा मोटर्स सामुदायिक सेवा के अंतर्गत आने वाली पांच संस्था ग्राम विकास केंद्र, परिवार कल्याण संस्थान, शिक्षा प्रसार केंद्र, विकास समिति, नव जागृत मानव समाज के कर्मचारियों का बोनस समझौता हुआ. समझौता टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और टाटा मोटर्स प्रबंधन के बीच हुआ. दोनों पक्ष के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. बोनस में कुल 12151 रुपए इस वर्ष बोनस के रूप में सभी कर्मचारियों के बीच बांटा जाएगा. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 11725 रुपए बोनस मिला था.
इसे भी पढ़ें : गुलाब का असर: बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों में घुसा पानी, नाले उफान पर
आज के बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से आईआर हेड दीपक कुमार, केशव मणि, अचिंतो सिंह और रूथ ने हस्ताक्षर किया. यूनियन की ओर से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री अजय भगत, उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, सामुदायिक सेवा यूनियन के अध्यक्ष दीपक शांडिल्य महामंत्री सनातन नाग, उपाध्यक्ष ए बनर्जी, सहायक सचिव प्राण कृष्ण गोप ने हस्ताक्षर किए. एक सप्ताह के अंदर बोनस की राशि सभी कर्मचारियों को प्राप्त हो जाएगी.
[wpse_comments_template]