Ranchi: झारखंड के 2 जिलों रांची और धनबाद में 22 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां आने वाली हैं. मेले का आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –महाशिवरात्रि की तैयारी : बासुकीनाथ मंदिर से शिवगंगा तक हटा अतिक्रमण
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवश्यक जानकारी
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए बायोडाटा की 2 प्रतियों के साथ-साथ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय निबंधन कार्ड और स्थानीय प्रमाण पत्र लेकर जाना अनिवार्य है.
फैक्ट फाइल
– रांची और धनबाद में 22 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.
– रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां आने वाली हैं.
– मेले का आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है.
– रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें –सर्वदलीय बैठक से भाजपा और आजसू का किनारा , स्पीकर बोले-नेता प्रतिपक्ष नहीं होने से सदन के संचालन में होती है तकलीफ