Lagatardesk : एक्टर इमरान हाशमी ने आज अपने 46 वें बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म आवारापन के सीक्वल का अनाउंसमेंट किया है. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.साथ ही इसके कैप्सन में लिखा’जुम्मा मुबारक’. उन्होंने फिल्म का ऑफिशियल टीजर शेयर कर इसके रिलीज डेट की घोषणा की है. यह फिल्म अगले साल 3अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है
View this post on Instagram
“>
सोमवार को, इमरान हाशमी ने आवारापन 2 का टीजर रिलीज किया, जिसमें इमरान का किरदार दिखाया गया है, जो नाव पर खड़ा है और सनसेट देख रहा है. बैकग्राउंड में उन्हीं की आवाज है, ‘किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है. वहीं टीजर के आखिरी में लिखा है, आवारापन 2 की जर्नी अभी बाकी है. बैकग्राउंड में 2007 की फिल्म का गाना ‘तेरा मेरा रिश्ता’ सुनाई देता है जो पुराने दिनों की याद दिलाता है.
बता दे की इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन 2007 में रिलीज हुई थी. जिसे लोगों ने खुब पसद किया है.तो वहीं 17 सालों बाद मेकर्स आवारापन 2 लेकर आ रहे है.कुछ हफ़्ते पहले, इमरान ने आवारापन से अपने किरदार की एक एनिमेटेड क्लिप पोस्ट की थी, जिससे फैंस ने अनुमान लगाया कि क्या सीक्वल पर काम चल रहा है. बैकग्राउंड में ‘तो फिर आओ’ गाना बज रहा था और एक्टर ने इसे कैप्शन दिया था, ‘जुम्मा मुबारक’.