Lagatardesk : एक्टर इमरान हाशमी का आज 24 मार्च को अपना 46वां बर्थडे मना रहे है.एक्टर का जन्म 24 मार्च 1979 को हुआ था. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म फुटपाथ से की थी.शुरुआती फिल्म में ही इमरान के अभिनय को खूब सराहना मिली थी. तो वहीं इमरान हाशमी बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से प्रसिद्ध हैं. लेकिन इसके साथ ही अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. इमरान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं .उन्होंने राज 3, मर्डर, कलयुग जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में अपना हाथ आजमा कर साबित किया है, कि वह किसी भी तरह का किरदार आसानी से कर सकते हैं
फिल्म : द डर्टी पिक्चर (2011)
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-2-32.jpg">![]()
class="size-full wp-image-1028868 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-2-32.jpg" alt="" width="600" height="400" />
विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ इमरान हाशमी अब्राहम के किरदार में नजर आए. वह फिल्म के हीरो के सबसे बड़े शत्रु के रूप में थे. उन्होंने फिल्म में एक फिल्म निर्देशक का किरदार निभाया है. जिसका विचार फिल्मों के प्रति बिल्कुल साफ है. फिल्म तो विद्या बालन की वजह से हिट हुई लेकिन इमरान हाशमी के किरदार को भी समीक्षकों ने खूब पसंद किया
Leave a Comment