Search

लातेहार के गारू में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़, सर्च अभियान जारी

Latehar : पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ की घटना शनिवार की सुबह जिले के नक्सल प्रभावित गारू थाना क्षेत्र के भीतर पंडरा गांव के घाघरी के पास हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड जगुआर और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी घने का जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है. पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/vaccination-started-in-300-centers-of-bihar-cm-inaugurated-in-igims/18265/">बिहार

के 300 केंद्रों में शुरु हुआ टीकाकरण, IGIMS में सीएम ने किया उद्घाटन

भाकपा माओवादी के आने की सूचना पर चलाया गया था अभियान

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी. कि, भाकपा माओवादी का एक दस्ता नक्सल प्रभावित गारू थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है. जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान माओवादियों ने सुरक्षाबलों ने जबावी फायरिंग की, बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-health-minister-did-not-get-approval-to-take-vaccine-indian-government-refuses-to-accept-health-worker-banna-gupta/18277/">झारखंड

स्वास्थ्य मंत्री को नहीं मिली टीका लेने की मंजूरी, भारत सरकार ने स्वास्थ्यकर्मी मानने से किया इनकार : बन्ना गुप्ता

एक महीने के दौरान माओवादियों के साथ ये दूसरी मुठभेड़

पिछले एक महीने के दौरान लातेहार जिले में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच हुए मुठभेड़ की दूसरी घटना है. इसके पहले बीते छह दिसंबर को लातेहार जिले के बालूमाथ थानाक्षेत्र अंर्तगत जाबाबार गांव के पास बरवाबथान-करमाडीढ़ जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी. दोनों तरफ से एक घंटे तक जमकर गोलीबारी हुई थी. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और नालों का लाभ उठाकर भाग निकले थे. पुलिस का दावा था कि मुठभेड़ के दौरान कई माओवादियों को गोली लगी है. इसके बाद भी वे वहां से भाग निकले. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-corona-vaccination-sentimental-remembering-corona-era/18258/">पीएम

मोदी ने किया कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ, कोरोना काल को याद कर हुए भावुक

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp