
चाईबासा के टोंटो में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, अपनी ही गोली से घायल हुआ जवान

Chaibasa : पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ की घटना बुधवार को जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के टोंटो थाना क्षेत्र के रेगंडाहातु के घने जंगलों में हुई. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलीबारी हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे सर्च अभियान के दौरान एक जवान की राइफल से गोली चल गई, जिससे जवान घायल हो गया. इसे भी पढ़ें -कोविशिल्ड">https://lagatar.in/changes-in-the-rules-of-covishild-vaccine-now-you-can-take-second-dose-in-28-days-only/85611/">कोविशिल्ड
Leave a Comment