Bijapur : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गये हैं. मुठभेड़ में दो से तीन नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. (पढ़ें, तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, सफदरगंज अस्पताल में भर्ती)
देर रात नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार और हिरोली गांव के बीच सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए माओवादियों ने बारूदी सुरंग बिछायी है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और कोबरा बटालियन के संयुक्त दल गश्त के लिए निकली. दल के जवान रात करीब आठ बजे जंगल में थे. तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस घटना में कोबरा 202 बटालियन के आरक्षक नकुल और मोहम्मद शाहिद घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें : रिम्स के तीसरे तल्ले से मरीज ने कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गये. दोनों जवानों को हाथ और पैर में चोट लगी है. उन्हें इलाज लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घायल जवानों की स्थिति सामान्य है और खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को भी गोली लगी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इसे भी पढ़ें : रांची : होटल के तीसरे तल्ले से युवती ने लगाई छलांग, हालत गंभीर