Hyderabad : आज बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश स्थित पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिल्ली और GM वालसा के जंगल में एनकाउंटर की खबर है. सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में सात नक्सलियों को मार गिराया है. खबरों को अनुसार इलाके में मंगलवार को संयुक्त ऑपरेशन शुरूकिया गया था.
आंध्र प्रदेश के इंटेलिजेंस एडीजी महेश चंद्र लड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस खबर की पुष्टि की है. बताया कि में चार पुरुष और तीन महिला नक्सली मारे गये हैं.
संगठन का टॉप IED एक्सपर्ट मेट्टुरु जोगाराव उर्फ टेक शंकर भी मारा गया है. वह आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (AOBSZC) का महत्वपूर्ण सदस्य था. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि टेक शंकर छत्तीसगढ़ और AOB क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर किये गये लगभग सभी बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था.
वह लैंडमाइन और IED हमलों को डिजाइनर था. बताया जाता है कि वह संचार प्रणाली और विस्फोटक उपकरणों की डिजाइनिंग में एक्सपर्ट था.
जान ले कि कल मंगलवार को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के जंगलों में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर माडवी हिडमा सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया था. हिडमा पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था. उसकी पत्नी राजे के भी मारे जाने की सूचना मिली थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment